TrendingBiharHeadlinesPoliticsStates

Tej Pratap Yadav ने अपना आवास आम लोगों के लिए खोला, जनता दरबार लगाकर समस्याओं को सुना

पटनाः लालू यादव के बड़े बेटे पार्टी और परिवार से अलग होने के झटकों से धीरे-धीरे उबरते नजर आ रहे है। Tej Pratap Yadav अब राजनीतिक रूप से ज्यादा सक्रिय होना चाह रहे है, उन्होने अपने आवास को आम जनता के लिए खोलने का एलान कर दिया है।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होने अपने पटना स्थित आवास पर जनता दरबार लगाने का फैसला किया है।26 जून को तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्या को सुनने के बाद समाधान का भरोसा दिया।
लालू परिवार से बेदखल तेजप्रताप को अखिलेश यादव ने लगाया अचानक वीडियो कॉल, इमोशनल हो गया मामला
इससे पहले तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, जनता का दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान,आपके बीच, आपकी आवाज़ बनने के लिए तत्पर, आइए साथ मिलकर रचें बिहार का नया अध्याय,सदैव आपके साथ ,सदैव बिहार के साथ..सोमवार दिनांक 30 जून से 26 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास से जनता दरबार शाम 6 से 8 बजे तक होगी।’
Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव ने कुछ ही दिनों पहले अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। इनमें वो जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनते नजर आ रहे थे। जनता से मिलते नजर आ रहे तेज प्रताप यादव ने उस समय कहा था, ‘बैठकों का दौर जारी है,जनता का प्यार अगर साथ है तो हर हालात और कठनाइयों का सामना पूरी हिम्मत से करने की एक अलग शक्ति मिलती।’ जिसके बाद अब तेज प्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि उनके आवास पर जनता दरबार लगाया जाएगा।तेज प्रताप यादव अभी बिहार विधानसभा की हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button