हजारीबाग:- Amba Prasad: हजारीबाग जिले के होमगार्ड अभ्यर्थियों के लिए एक सकारात्मक खबर आज झारखंड विधानसभा कक्ष में हुई सरकारी आश्वासन समिति की बैठक से निकल कर आई है।
यह मामला सरकारी आश्वासन समिति में चला गया था: Amba Prasad
सरकारी आश्वासन समिति की सदस्य बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में हजारीबाग होमगार्ड अभ्यर्थियों के मामले को उठाया था जिसके बाद यह मामला सरकारी आश्वासन समिति में चला गया था। लगातार कई महीनो से चल रही बैठकों में मामले को जोरदार तरीके से रखने के बाद दिन बृहस्पतिवार को विधायक ने समिति के समक्ष फिर से उठाया।
विधायक Amba Prasad के द्वारा बार-बार होमगार्ड अभ्यर्थियों का पक्ष समिति के सामने रखती रही थी
विदित हो कि हजारीबाग डीसी द्वारा एकाएक होमगार्ड नियुक्ति को रद्द करने के मामले को विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में उठाया था जिस पर सरकारी आश्वासन प्राप्त हुआ था कि यथाशीघ्र होमगार्ड नियमावली के तहत नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा परंतु मामले में हो रहे विलंब को देखते हुए विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा बार-बार होमगार्ड अभ्यर्थियों का पक्ष समिति के सामने रखती रही थी।
मामले पर समिति को विभाग ने अवगत कराया कि हजारीबाग गृह रक्षक नव नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर औपबंधिक सूची प्रकाशित करने के उपरांत विभिन्न स्तरों पर शिकायत प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद डीसी हजारीबाग ने जांच कराई।
Amba Prasad: गृह रक्षक स्वयंसेवक नियमावली 2014
जांच प्रतिवेदन को आधार मानकर बिना नव नामांकन समिति की बैठक के तत्कालीन उपायुक्त के द्वारा स्वयं के स्तर से पूरी नव नामांकन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया जबकि गृह रक्षक स्वयंसेवक नियमावली 2014 के अनुसार किसी भी प्रकार का निर्णय नव नामांकन समिति के माध्यम से ही लिया जाना है।
इसलिए उपायुक्त सह अध्यक्ष गृह रक्षक नव -नामांकन समिति हजारीबाग को नियमानुसार गृह रक्षक नव नामांकन समिति की बैठक निर्धारित कर जांच प्रतिवेदन में उल्लेखित त्रुटियों का गहन पूर्वक मिलान दस्तावेजों से करते हुए नए सिरे से मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी।
15 दिन के भीतर जितनी भी त्रुटियां हैं उसे दूर करके नए सिरे से मेधा सूची प्रकाशित किया जाए: Amba Prasad
इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग के होमगार्ड अभ्यर्थियों के लिए सदैव उनके साथ कदम से कदम मिलाकर उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु हर संभव प्रयास लगातार कर रही हूँ। मेरे द्वारा सरकारी आश्वासन समिति को पत्र भेजकर होमगार्ड अभ्यर्थियों के नियुक्ति संबंधित मामले पर महत्वपूर्ण बैठक करने का अनुरोध किया गया था।
जिसके बाद विधान सभा कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई एवं यह निर्देश दिया गया कि 15 दिन के भीतर जितनी भी त्रुटियां हैं उसे दूर करके नए सिरे से मेधा सूची प्रकाशित किया जाए।
यह भी पढ़े: जब मणिपुर जल रहा है तो पीएम मोदी चुटकुले सुना रहे हैं: Rahul Gandhi