देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के 61वें निर्वाण दिवस के अवसर पर CM ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
admin
पटना: CM Nitish Kumar: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के 61वें निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें राष्ट्र ने शत्-शत् नमन किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर नमन किया। pic.twitter.com/Wk24lYoxCR
पटना में देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के 61वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य राजकीय समारोह महाप्रयाण घाट (बांस घाट) स्थित उनके समाधि के निकट आयोजित की गई, जहाँ राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने देशरत्न की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। समाधि की परिक्रमा कर उन्हें नमन भी किया।
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की ओर से बिहार के राज्यपाल के परिसहाय, उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की ओर से अपर जिला दंडाधिकारी पटना, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आयुक्त पटना प्रमण्डल ने देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा,
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती शीला कुमारी, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर CM के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पटना प्रमण्डल के आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना श्री राजीव मिश्रा उपस्थित थे।
दो मिनट का मौन रखकर तमाम उपस्थित लोगों ने देशरत्न को याद किया
इस अवसर पर बिहार सैन्य पुलिस द्वारा शोक सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर तमाम उपस्थित लोगों ने देशरत्न को याद किया एवं उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।