27 फ़रवरी को Ramgarh विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों / औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक बैंकों में सार्वजनिक अवकाश घोषित
admin
Ramgarh: रामगढ़ विस उपचुनाव के मद्देनज़र 27 फ़रवरी को मतदान के दिन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झारखंड सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों / औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक बैंकों में स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
#रामगढ़_उपचुनाव के लिए कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 फरवरी है जबकि 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। 2 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। @ECISVEEP@DC_Ramgarhpic.twitter.com/4xJexuHTzr
विदित हो कि 27 फ़रवरी को रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान होना है। इसी के मद्देनज़र 27 फ़रवरी (सोमवार)को मतदान के दिन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झारखंड सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों / औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक बैंकों में निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा -25 के तहत स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।