1 करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट- Tejashwi Yadav

Patna: नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav लगातार भाजपा पर हमलावर है। वही चुनावी सभा में गए उनके एक बयान की बहुत चर्चा हो रही है। इसको लेकर एक्स पर उन्होंने वीडियो भी साझा किया है।

इस वीडियो में तेजस्वी यादव नौकरी के मुद्दों पर नए अंदाज में बोलते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट। साथ ही इस चुनाव में भाजपा के साथ होने की भविष्यवाणी बहुत खास अंदाज में कर दी।

Tejashwi Yadav ने एक्स पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा ‘माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, महिलाओं को ₹100000 मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट। इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा था टकाटक टकाटक।’

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Swati Maliwal विवाद: बिभव कुमार ने ‘मारपीट’ मामले में AAP सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Exit mobile version