Spurious Liquor: शराबबंदी बिहार में फेल फिर 7 व्यक्तियों की मौत,

Chapra: जहरीली शराब (Spurious Liquor) पीने से मौत का सिलसिला बिहार में अभी भी जारी है. अब छपरा के भुवालपुर गांव में शराब के सेवन के पश्चात 7 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जोकि स्थानीय अस्पताल में भर्ती है. जहरीली मदिरा पीने के कारण कई लोगों के आंखों की रोशनी भी जा चुकी है.

Spurious Liquor: पत्रकारों ने पूछा सवाल तो पुलिस ने कर दी पिटाई

इस पर सवाल करने पर पुलिस ने पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी चीज है, पिएगा तो मरेगा. शराबबंदी सभी के हित में हैं एवं शराब बंद होने से लोगों के घरों में खुशहाली और रौनक आई है.

 

 

 

यह भी पढ़े:12 अगस्त से अविनाश पांडे झारखण्ड के चार दि वसीय दौरे पर रहेंगे

Exit mobile version