राज्यपाल श्री CP Radhakrishnan की अध्यक्षता में आज राज भवन में बिहार आई बैंक ट्रस्ट की बैठक हुई
admin
Ranchi: माननीय राज्यपाल CP Radhakrishnan की अध्यक्षता में आज राज भवन में बिहार आई बैंक ट्रस्ट की बैठक हुई। राज्यपाल महोदय ने बिहार आई बैंक ट्रस्ट के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे और प्रभावी बनाने की दिशा में समर्पित होकर कार्य करें।
राज्यपाल @CPRGuv की अध्यक्षता में आज राज भवन में बिहार #आई_बैंक_ट्रस्ट की बैठक हुई। राज्यपाल ने बिहार आई बैंक ट्रस्ट के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे और प्रभावी बनाने की दिशा में समर्पित होकर कार्य करें। pic.twitter.com/Pa0Keu6qR8
इस आई बैंक के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे, इसके लिये सभी ट्रस्टी समर्पित रहें: CP Radhakrishnan
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट आम जनमानस के हित में पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करें ताकि यह आई बैंक अपने कार्यों से गरीबों के लिए वरदान सिद्ध हों। उन्होंने कहा कि इस आई बैंक के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे, इसके लिये सभी ट्रस्टी समर्पित रहें। राज्यपाल महोदय ने सभी ट्रस्टी से कहा कि वे विजन के साथ कार्य कर मानव-कल्याण व परोपकार की दिशा में अन्य के लिए प्रेरणा का कार्य करें।
बैठक में विकास आयुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग श्री अरुण कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव डा० नितिन कुलकर्णी, प्रधान सचिव, वित्त विभाग श्री अजय कुमार सिंह, बिहार आई बैंक ट्रस्ट की सचिव डा० प्रोन्नति सिन्हा समेत ट्रस्ट के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।