रांची में आदिवासी अधिकार महारैली का आयोजन विधायक Chamra Linda के नेतृत्व में किया गया

Ranchi: राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में आदिवासी अधिकार महारैली का आयोजन बिशुनपुर विधायक Chamra Linda के नेतृत्व में किया गया।

आदिवासियों का हक मारा जा रहा है उनकी जमीनें बेची जा रही है: Chamra Linda

इस रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे और अपने अधिकार को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे वही मीडिया से बात करते हुए बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने कहा आदिवासियों का हक मारा जा रहा है उनकी जमीनें बेची जा रही है कई अन्य समाज को आदिवासियों में शामिल किया जा रहा है वक्ता समाज को आदिवासी में शामिल कर लिया गया अब महतो को शामिल करने को लेकर बात की जा रही है ऐसे में हम लोग बर्दाश्त करने के लायक नहीं है अगर इस तरह होता है तुम लोग राजधानी राज जी के साथ पर आज पूरे भर में चक्का जाम करेंगे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?

Exit mobile version