जिस राज्य का मुख्यमंत्री 12 बजे जगे, उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं : Raghubar Das
तय कार्यक्रम के बाद भी राजधानी के मेकॉन स्टेडियम क्यों नहीं पहुँचे सीएम बताएँ, आखिर इतनी देर क्यों सोए रहते हैं
admin
Ranchi: Raghubar Das: आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया। करोड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। भारत के साथ-साथ यूनाइटेड नेशन से लेकर यूरोप, अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया आदि महादेश के अधिकतर देशों में यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साह से मनाया गया।
बुधवार सुबह 6:00 बजे से यह कार्यक्रम होना था: Raghubar Das
कल मंगलवार को यह सूचना आई थी कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राजधानी के मेकॉन स्टेडियम में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और स्वयं योगाभ्यास भी करेंगे। बुधवार सुबह 6:00 बजे से यह कार्यक्रम होना था। कार्यक्रम हुआ भी, पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उसमें उपस्थित नहीं हुए। वैसे, बाद में हुई कई सरकारी बैठकों में उन्होंने हिस्सा लिया। इससे स्पष्ट है कि उनकी तबीयत ठीक है।
नियमित रूप से 11-12 बजे तक उनकी नींद खुलती है: Raghubar Das
अब सवाल यह उठता है कि तबीयत ठीक होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने योग दिवस कार्यक्रम में सुबह भाग क्यों नहीं लिया। सरकारी स्तर पर उनके अनुपस्थित रहने का कोई कारण नहीं बताया गया है, पर कई लोगों ने यह जरूर कहा है कि देर से जगने के कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं आए। बताया जा रहा है कि नियमित रूप से 11-12 बजे तक उनकी नींद खुलती है। अगर यह बात सच है तो बहुत ही गंभीर है, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री का 12:00 बजे जगने को कदापि शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता।
जिस राज्य का मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे जगता हो, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं। वैसे मुख्यमंत्री कार्यालय या आईपीआरडी को यह बताना चाहिए कि सीएम आज के योग कार्यक्रम में क्यों नहीं सम्मिलित हुए।