होली पर दिखा लालू यादव के बेटे Tej Pratap का सबसे अलग अंदाज

Patna: Tej Pratap: देश भर में रंगों का त्यौहार होली पर्व आज धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सभी रंगों में सराबोर हैं.आम लोग, सेलिब्रिटीज एवं नेता भी इस रंगों के पर्व से अछूते नहीं हैं. हर कोई होली के त्यौहार का आनंद ले रहे हैं.

इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह होली खेल रहे हैं. वे पटना स्थित अपने आवास पर रंगों में रंग कर झूमते नजर आए.

मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं: Tej Pratap

होली के त्यौहार के चलते उन्होंने बताया कि मैं होली मना रहा हूं और पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं जनता के लिए दरवाजे खुले हैं ताकि वह आए और साथ में होली मनाएं. मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं.

कुर्ता फाड़ होली उतना नहीं खेला, लेकिन खेला: Tej Pratap

राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के जमाने में खेले गए होली को याद करते हुए कहा कि कुर्ता फाड़ होली उतना नहीं खेला, लेकिन खेला. पिता के समय में जिस प्रकार से होली खेली जाती थी, उस प्रकार से तो नहीं खेली. हम अपनी प्रथा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो

 

 

Exit mobile version