HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

भय मुक्त विकास युक्त डुमरी बनाना है-Sudesh Mahto

डूमरी से झामुमो का जाना तय

रांची। रक्षा बंधन के दिन डुमरी उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए Sudesh Mahto ने डुमरी प्रखंड के रोशनाटुंडा, बालुटुंडा, लोहेडीह, नगरी, बलथरिया, शंकरडीह, ठाकुरचक और पोरैया पंचायत में जनसभाएं की।

डुमरी स्वाभिमानी धरती है उसके स्वाभिमान को जगाने के लिए आया हूं: Sudesh Mahto

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भय मुक्त विकास युक्त डुमरी बनाना है। डुमरी स्वाभिमानी धरती है उसके स्वाभिमान को जगाने के लिए आया हूं। यह उपचुनाव पूरे राज्य को संदेश देने में सफल साबित होगा कि 4 साल पहले झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार का चरित्र कैसा है। यह जनादेश राज्य के साढ़े तीन करोड़ की आबादी का उद्धार करने का काम करेगा।

उन्होंने सरकार के काम और वादों पर बोलते हुए कहा कि 2019 में 400 वादे कर जनता का वोट पाने वाली इस सरकार ने अभी तक अपने 4 वादे भी पूरे नहीं किए है। डुमरी में जेएमएम के 19वर्षों के शासन का चरित्र कैसा था यात्रा के माध्यम से देखने का काम किया जा रहा है।

Sudesh Mahto

23 अगस्त से मेरी डुमरी के पंचायतों की यात्रा चल रही है: Sudesh Mahto

उपस्थित जनसमूह से पूछते हुए उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से मेरी डुमरी के पंचायतों की यात्रा चल रही है। सरकार ने आपसे वादा किया था कि हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार, पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, गांव के हर चूल्हे को 1 साल तक 72 हजार रुपया चूल्हा खर्चा, गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की सहायता के लिए 4 लाख रुपए के क्रेडिट कार्ड, किसान स्कूल और छात्रावास की सुविधा का वादा किया गया था।

यह आपके पंचायत को प्राप्त हुआ है क्या? आपके गांव पंचायत से कितने परिवारों को 3 कमरे का मकान मिला है जिसमें पानी, बिजली के साथ शौचालय की सुविधा भी है। यह यात्रा इन्हीं झूठे वादों को देखने और उसके पहचान कराने की है।

लोकतंत्र का पोषक मतदाता होता है: Sudesh Mahto

मतदाताओं को वोट की अहमियत समझाते हुए श्री सुदेश महतो ने कहा कि लोकतंत्र का पोषक मतदाता होता है। हमारे वोट की ताकत से लोकतंत्र है। जनता को भ्रमित कर और झूठ बोलकर वोट लेने का तरीका सही है क्या? अगर आपने झूठ और सही के बीच अंतर को नहीं पहचाना तो फिर यही लोग 2024 में आकर आपसे यह वादा करेंगे की हर परिवार को हम रांची और बोकारो में फ्लैट देने वाले हैं। इस प्रकार के झूठे वादे करने वाली राजनीति को परंपरा नहीं बनने दें।

हेमंत सोरेन पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति कोई खेल नहीं है। यह बाप बेटे का खेल नहीं किसी राजा का राज नहीं है। राजनीति नेतृत्व और त्याग का काम है। हेमंत सोरेन ने राजनीति को खेल बना दिया है और इस प्रकार की राजनीति से उन्हें बेदखल करने के लिए सुदेश महतो आपके बीच आया है। 8 सितंबर को आपके प्रयास से यह खेल बंद कर देना है। अब यह परंपरा बंद होनी चाहिए कि कोई भी राजा प्रजा के बीच खड़ा होकर कोई भी झूठ बोलकर चला जाय।

Sudesh Mahto

हम आ रहें है हेमंत जा रहे हैं: Sudesh Mahto

इस प्रकार की मान्यताओं को प्रश्रय देने से हमारे संस्कार समाप्त हो जायेंगे। अगर हम अपने बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से रोकते है, झूठ बोलने से मना कर सकते हैं तो सरकार को इस प्रकार के आचरण करने का अधिकार किसने दिया। अगर लोकतंत्र ने उनको यह अधिकार दिया है तो यह एक मौका है जिससे आप 5 सितंबर को अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए इसे समाप्त कर सकते हैं।

ऐसे लोगों को और ऐसी झूठी सरकार को बेदखल कर देना ही उपाय रह गया है। डूमरी से झामुमो का जाना तय है। हम आ रहें है हेमंत जा रहे हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा पर प्रहार करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि 1972 में बिनोद बाबू ने झारखंड प्रदेश को लेकर एक सपना देखा था। उनका कहना था पढ़ो और संघर्ष करो। वह शिक्षा के महत्व को समझते थे। लेकिन बिनोद बाबू के विचारों के उलट जेएमएम ने हमारे बच्चों के हाथों में किताब की जगह दारू की बोतल पकड़ाने का काम किया है। पूरी एक पीढ़ी को पीछे धकेलने और बर्बाद करने का काम यह पार्टी कर रही है। डमरी की जनता मस्त और झारखंड मुक्ती मोर्चा परास्त।

12 हजार से ज्यादा लोग यहां से बाहर कमाने के लिए गए है: Sudesh Mahto

श्री सुदेश महतो ने कहा कि झामुमो प्रचार के दौरान कहती फिर रही है कि अभी ब्रमभास्त्र बाकी है जेएमएम का यह ब्रमभास्त्र है दारू और मुर्गा है। 500 रुपए का पैकेट। आपको अपने गांव को अपने गांव की संस्कृति को बिकने नहीं देना है। 12 हजार से ज्यादा लोग यहां से बाहर कमाने के लिए गए है। उन सब से अपील करनी है कि वे अपना मतदान जरूर करें । हमने एक वोट छूटे नहीं और एक वोट लूटे नहीं के जरिए मतदान का महत्व समझने का कार्य किया है।

अपने ऊपर हो रहे राजनीतिक हमलों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति विकास पर होनी चाहिए। राजनीति में विकास का चेहरा दिखना चाहिए। जेएमएम की राजनीति है गरीब का बेटा गरीब बना रहे और उसकी अगली पीढ़ी भी गरीबी में ही जीवन जिए। ये लोग एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक सब को लाल कार्ड धारी बनाकर रखना चाहते हैं।

मेरी राजनीति सेवा और विकास से जुड़ी हुई है: Sudesh Mahto

श्री सुदेश महतो ने कहा कि मै इस प्रकार की राजनीति को खारिज करता है जिसमें गरीब को केवल अनाज खाओ और जिंदा रहो की बात कही जाती है। में चाहता हूं गरीब का बेटा पढ़े और बड़ा आदमी बनकर नाम कमाए। कायलुग में भगवान देखना है तो गरीब के अंदर भगवान देखो और उसकी सेवा करो। मेरी राजनीति सेवा और विकास से जुड़ी हुई है। मेरे केंद्र में वही है।

राजनीतिक हमलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति एक जिम्मेदारी का बोध कराने वाली होती है। राजनीति में गंभीरता, मर्यादा और शब्दों के चयन पर अंकुश जरूरी है। पूरी हेमंत सरकार जनता के भलाई के काम छोड़ कर डुमरी भ्रमण करने में लगी हई हैं। सरकार के हर मंच से सुदेश महतो को निशाना बनाया जा रहा है। जेएमएम पैसे की राजनीति करती है।

Sudesh Mahto

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू को स्वयं सहायता समूह और सहकारी समितियों के जरिए मेरे ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए किए गए कार्यों को देखना और समझना चाहिए। गांव की अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण में इसका कितना बड़ा योगदान है यह वह कभी समझ नहीं पाएंगे। समितियों के जरिए गांव में गांव का बैंक स्थापित करने का काम किया गया है।

महिलाओं को घर के चौखट से निकाल कर चलना सिखाया गया है: Sudesh Mahto

यह बैंक गरीब की करुणा और जरूरत को समझते हुए लोन देना का काम करता है। महिलाओं को घर के चौखट से निकाल कर चलना सिखाया गया है। इससे पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की ताकत बढ़ गई है। यह एक बड़ा बदलाव है।

अल्पसंखयक मतदाताओं से अपील करते हुए श्री सुदेश महतो ने कहा कि गुलामी की मानसिकता का त्याग करें और बेहतर प्रतिनिधि और सरकार के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि मैं राम रहीम में फर्क नहीं करता हूं। एक धर्म में पांच विचार धाराएं होती है लेकिन सभी एक साथ रहते है। मेरे लिए राम रहीम बराबर हैं। मैं धर्म की राजनीती नहीं करता। गरीब के चेहरे को ही भगवान मानता हूं।

7 सितंबर को जन्माष्टमी है और 8 को चुनाव का परिणाम आने वाला है। इस बार डुमरी की सेवा यशोदा माता के हाथों में देने का काम करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button