गढ़वाः
Jharkhand में भी इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी जैसा एक मामला सामने आया है। रंका थाना क्षेत्र के बाहोकुदर गांव पति द्वारा की जा रही पिटाई से तंग आकर पत्नी ने पति के खिलाफ खौफनाक साजिश रची।
पत्नी ने पति बुथनाथ सिंह की चिकन में जहर खिलाकर जान ले ली। दोनों की शादी को अभी एक महीने भी नहीं हुए थे।
अवैध संबंध के शक में पति ने बर्बरता की सारी हदें पार की, पत्नी को आयरन से दागा, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च
पुलिस जांच के अनुसार, पत्नी ने अपने पति को मारने के लिए पहले दो बार खाने में जहर मिलाया, लेकिन दोनों बार पति ने खाना खाने से मना कर दिया। इसके बाद पत्नी ने तीसरी बार चालाकी से गरमा-गरम चिकन तैयार किया और उसमें जहर मिलाकर पति को परोस दिया। चिकन की ललचाई खुशबू और स्वाद के आगे पति खुद को रोक नहीं पाया और जहरयुक्त खाना खा लिया। खाने के कुछ घंटों बाद सुबह करीब चार बजे बुधनाथ को पेट में तेज दर्द हुआ और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई।
राजा रघुवंशी हत्या के आरोपी कैमरे में दिखें, मेघालय में ट्रैकिंग के दौरान कैमरा देखकर छुपा लिया था चेहरा
हिरासत में ली गई महिला ने पुलिस को दिए बयान में सास पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि उसकी सास से नहीं बनती थी और सास ने उसे रास्ते से हटाने के लिए चिकन में जहर मिलाया था। लेकिन गलती से यह जहरयुक्त चिकन उसके पति को परोस दिया गया। वहीं, मृतक की मां ने बहू पर ही पति को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
बीजेपी विधायक की पत्नी बनीं मिसेज बिहार, बाहुबली नेता की बहू ने पटना में जीता खिताब
एक महीना पहले 11 मई 2025 को बुधनाथ सिंह की शादी बलरामपुर (छत्तीसगढ़) जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी स्व रघुनाथ सिंह की पुत्री सुनीता के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी सुनीता ससुराल में रहना नहीं चाहती थी। पंचायत बैठने के बाद भी वह ससुराल आने को तैयार नहीं थी। पति बुधनाथ ने ससुराल जाकर पत्नी को समझा-बुझाकर वापस लाया था।