मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गोपालगंज जिले में दूसरे चरण की Pragati Yatra की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को 1 अरब 39 करोड़ 02 लाख 75 हजार रुपए की योजनाओं की सौगात दी।
Gopalganj, Bihar: CM Nitish Kumar Pragati Yatra has reached Gopalganj. He holds a review meeting with the officials to assess the development that has taken place in the district so far pic.twitter.com/kBH7FQDn2z
— IANS (@ians_india) January 4, 2025
इनमें से 71 करोड़ 69 लाख 08 हजार रुपए की 61 योजनाओं का उद्घाटन और 67 करोड़ 33 लाख 67 हजार रुपए की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।