जीतनराम मांझी ने परिवार से बाहर के नेता पर जताया भरोसा, Prafull Kumar Manjhi बने ‘हम’ विधायक दल के नेता

पटना: Prafull Kumar Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा- सेकुलर (HAM) ने बिहार में नई सरकार के गठन से पहले एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

अक्सर परिवारवाद की राजनीति के आरोपों से घिरने वाले दलों के विपरीत, ‘हम’ ने अपने विधायक दल का नेता परिवार के बाहर के एक सदस्य को चुना है।

पार्टी ने जमुई जिले की सिकंदरा सीट से विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। यह फैसला इसलिए बेहद अहम है, क्योंकि इस चुनाव में खुद जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी और समधन ज्योति देवी भी ‘हम’ के टिकट पर जीतकर विधायक बनी हैं।

Prafull Kumar Manjhi News: सिकंदरा से दूसरी बार विधायक हैं प्रफुल्ल मांझी

प्रफुल्ल कुमार मांझी सिकंदरा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को 23,000 वोटों के बड़े अंतर से मात दी है।

Prafull Kumar Manjhi News: सर्वसम्मति से हुआ फैसला

‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन (जीतनराम मांझी के पुत्र) की अध्यक्षता में रविवार को पटना में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के सभी पांचों विधायक मौजूद रहे, जहां प्रफुल्ल मांझी के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी।

6 में से 5 सीटों पर ‘हम’ को मिली जीत

एनडीए के सहयोगी के तौर पर ‘हम’ ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 5 पर उसे शानदार जीत मिली।

अब मंत्रिमंडल पर निगाहें

बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 5 विधायकों वाली ‘हम’ पार्टी से एक मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। मौजूदा नीतीश कैबिनेट में भी जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन विधान परिषद सदस्य (MLC) के तौर पर मंत्री हैं।

यह भी पढ़े: मंत्री Irfan Ansari ने शुरू किया नसबंदी अभियान; 8500 स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली का भी ऐलान

Exit mobile version