रांची : Sudesh Mahto: राज्य के विकास के लिए समाज में बेहतर कार्य करने वाले लोगों की राजनीति में सहभागिता आवश्यक है। विकास की पटरी से उतर चुके झारखण्ड को फिर से पटरी पर लाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है।
बाघमारा विधानसभा अंतर्गत आयोजित ‘आभार यात्रा’ पार्टी अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में सम्पन्न। स्वास्तिक टॉकीज से सूर्य मंदिर तक पदयात्रा और कतरास गढ़ में हुए ‘आभार सभा’ के माध्यम से उन्होंने लोकसभा चुनाव में श्री @CPChoudharyAJSU को मिली विजयश्री के लिए बाघमारा की… pic.twitter.com/xL9CKZX9eF
— AJSU PARTY (@ajsupartyjh) June 19, 2024
जनता की सेवा और उत्थान की दिशा में बेहतर काम करने के लिए आप सभी को आजसू पार्टी सशक्त मंच देने का काम करेगी। उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले डेंटल सर्जन डॉ. मनीष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कही।
AJSU और Sudesh Mahto के नेतृत्व से बेहतर कोई विकल्प नहीं है
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सीनियर स्पेशलिस्ट डेंटल सर्जन डॉ. मनीष गौतम ने कहा कि अपने अनुभव को समाज के कल्याण में लगाने के उद्देश्य से राजनीति में आने का फैसला लिया है और इसके लिए आजसू और सुदेश महतो के नेतृत्व से बेहतर कोई विकल्प नहीं है इसलिए आजसू में शामिल हो रहा हूँ।
इन्होंने ली सदस्यता:
अनूप संजय टोप्पो पूर्व उपमुखिया सह आदिवासी एकता मंच चैनपुर के अध्यक्ष, संजय कुमार साहू राष्ट्रीय तेली समाज के गुमला जिला उपाध्यक्ष,सकलदेव नाथ शाहदेव विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड महामंत्री, राजेश साहू, पप्पू कुमार सिंह युवा कांग्रेस गुमला के पूर्व सचिव,
फ्रांसिस्का खाखा जेएमएम के उपाध्यक्ष, अरुणा लाकड़ा जेएमएम के सह सचिव, समीर, अमरदीप एक्का, रमेश उरांव, हेमंत टोप्पो, राहुल उरांव, सोहराई उरांव, बासुदेव उरांव, महावीर पन्ना समेत अन्य कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।