पालमु। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन (CM Soren) ने कहा कि कल्याण विभाग के छात्रावास बनने के बाद इनके रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। राज्य सरकार द्वारा अब इन सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
मेदिनीनगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन@jhar_governor @JharkhandCMO @HemantSorenJMM @prdjharkhand@prdpalamu pic.twitter.com/qUfo9v6Lqm
— DC Palamu (@DC_Palamu) December 8, 2022
इन छात्रावासों को सभी सुविधायुक्त छात्रावास के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन छात्रावासों में बच्चों के रहने एवं उनके भोजन का उत्तम प्रबंध भी किया जाएगा। साथ ही इन छात्रावासों में रसोइए और सुरक्षा गार्ड की भी नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री आज पलामू जिला भ्रमण के दौरान पलामू के भीम राव अंबेडकर छात्रावास स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्रावास का निरीक्षण कर रहे थे।
भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलकर हम सभी को आगे बढ़ना है: CM Soren
CM श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलकर हम सभी को आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि अभी जिस तरह से छात्रावास की दयनीय स्थिति है अगली बार जब मैं आऊंगा तो यह उतना ही बेहतर और भव्य बना होगा। उन्होंने कहा कि इस छात्रावास को मॉडल छात्रावास के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पलामू शहर का परिभ्रमण किया। वहीं डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरित किये।
उपस्थिति
इस अवसर पर मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री, कृषि विभाग श्री बादल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, जिला के उपायुक्त श्री आंजनेयुलू दोड्डे, पलामू पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।
यह भी पढे: चचेरे भाई की हत्या कर शरीर के अंगों को जंगल मे फ़ेका