Latehar में नक्सलियों का तांडव, 4 ट्रैक्टर और 1 पोकलेन को जलाया
admin
Torched Vehicles at the Construction Site
Latehar: नक्सलियों ने देर रात लातेहार में उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने पुल निर्माण साइट पर पहुंचकर 4 ट्रैक्टर और 1 पोकलेन को जला दिया है. अभी फिलहाल, CRPF और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही हैं.
Latehar Naxal Attack: रात तक़रीबन 10 बजे 12-14 की संख्या में पुल निर्माण साइट पर पहुंचे, 2 घंटे तक जमकर तांडव किया
लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात तक़रीबन 10 बजे 12-14 की संख्या में हथियारों से लैंस माओवादी एक पुल निर्माण साइट पर पहुंचे, 2 घंटे तक जमकर तांडव किया. साइट पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और पुल निर्माण कार्य में लगे 1 पोकलेन और 4 ट्रैक्टर को जला दिया.
Latehar: लगभग 4 करोड़ की लागत से पुल निर्माण का काम किया जा रहा है
मालूम हो कि महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चटकपुर पंचायत स्थित सरनाडीह के बूढ़ा नदी पर आर्यो विभाग के द्वारा लगभग 4 करोड़ की लागत से पुल निर्माण का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आगजनी की इस प्रकरण को माओवादियों ने लेवी के पैसे के लिए अंजाम दिया है. शुक्रवार सुबह महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव RBI एवं CRPF के जवान व जिला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.