Patna: पूर्व मंत्री Upendra Kushwaha की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल के स्थान पर अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा रखा गया है. उनकी पार्टी को अब एक नया नाम मिल गया है.
बिहार: उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी का बदला नाम, निर्वाचन आयोग से मिली मंजूरी, जानें क्या है नया बदलाव#Upendrakushwaha #bihar https://t.co/x2Ag16jhKz
— India TV (@indiatvnews) February 18, 2024
Upendra Kushwaha अब अपने पार्टी ने नए नाम को रजिस्टर्ड करवा लिया है इसके साथ ही पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उनकी पार्टी का नाम बदल गया है और अब वह रजिस्टर भी हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ सभी साथी चाहते थे कि हमारी पार्टी का नाम तीन शब्द से हो जो अब हो गई है. हमने तीन की जगह पांच नाम चुनाव आयोग को सुझाया था इसमें अंत में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम पर मोहर लगी और पार्टी भी इसी नाम से रजिस्टर्ड हुई है.
चुनाव आयोग की तरफ से इस बात की सूचना मुझे मिली है. पूर्व मंत्री ने बताया कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से कार्य करेगी तथा हमारी पार्टी एनडीए से मिलकर चुनाव भी लड़ेगी तथा 40 में 40 सीट पर विजय भी हासिल करेगी.
Upendra Kushwaha: सोशल मीडिया पर भी शेयर पोस्ट
उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर इस बात को शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के रजिस्ट्रेशन के क्रम में चुनाव आयोग तथा हमारे मध्य पार्टी के संशोधित नाम राष्ट्रीय लोक मोर्चा पर सहमति बनी है. अब इस संशोधित नाम राष्ट्रीय लोक मोर्चा के रजिस्ट्रेशन का फाइनल आदेश चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है. अब हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के स्थान पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से जानी जाएगी और जो चुनाव आयोग के द्वारा रजिस्टर्ड हो गई है.
Upendra Kushwaha: एनडीए करेगी सीट का निर्धारण
पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि चुनाव आयोग से नई पार्टी की मान्यता मिलने के पश्चात हमारी जिम्मेदारी अब बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी अब बिहार की जनता को संवारने के लिए कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के हिस्सेदार के तौर पर हमारी पार्टी चुनाव भी लड़ेगी और बिहार में 40 में 40 सिम एनडीए जीतेगा.
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तथा कितनी सीटों पर इसकी क्या तैयारी होगी इस प्रश्न पर उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हमारी पार्टी 40 सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट गई है और हमारी पार्टी कितने सीट पर उम्मीदवारों को उतारेगी इसका निर्णय एनडीए करेगा.
यह भी पढ़े: किसान हमारे अन्नदाता हैं, अपराधी नहीं: Madhura Swaminathan