Ranchi: झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को परियोजना भवन सचिवालय में राज्य मंत्रिमंडल (Cabinet Meeting) की बैठक बुलाई है.
#Jharkhand : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक हुई खत्म,सीएम हेमंत सोरेन ने लिए कई अहम फैसले, 25 प्रस्ताव पर लगी मुहर@HemantSorenJMM #JharkhandCabinetMeeting #JharkhandPolitics #JharkhandNews #Jmm #HemantSoren pic.twitter.com/5nKyGgvPOv
— India Voice (@indiavoicenews) September 1, 2022
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. वहीं, इस बैठक को लेकर प्रशासनिक रूप से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
Cabinet Meeting: सरकार इस कैबिनेट के जरिए अपने कई चुनावी वादों को अंतिम रूप देगी
माना जा रहा है कि सरकार इस कैबिनेट के जरिए अपने कई चुनावी वादों को अंतिम रूप देगी। ऐसी भी संभावना है कि कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्रियों के साथ रायपुर जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि सरकार विशेष सत्र के जरिए विश्वास मत पेश कर सकती है। गुरुवार शाम को तस्वीर साफ हो जाएगी।
इससे पहले राज्य में जारी राजनीतिक संकट के बीच 4 मंत्री रायपुर से रांची पहुंचे थे. ये सभी गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस कोटे के चार मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेख विशेष विमान से रायपुर से रांची के लिए रवाना हुए थे.
Cabinet Meeting: टूटने का सबसे बड़ा डर कांग्रेस के खेमे में है
महागठबंधन के बड़े विधायकों की माने तो टूटने का सबसे बड़ा डर कांग्रेस के खेमे में है. झामुमो के सभी विधायकों का अपना-अपना मैदान है, लेकिन वे शिबू सोरेन के नाम पर ही जीते हैं. वे जानते हैं कि अगर शिबू अब सोरेन के खिलाफ हो गए तो अगला चुनाव जीतना मुश्किल होगा।
बता दें, राज्य में सियासी संकट के हालात के बीच महागठबंधन की सरकार को बचाने के लिए मंगलवार को विशेष विमान से झामुमो के 19 और कांग्रेस के 12 विधायकों को रायपुर भेजा गया है. इसमें कांग्रेस के चार मंत्री भी शामिल थे। प्रदीप यादव बुधवार को रायपुर पहुंचे हैं.
Cabinet Meeting: विपक्ष विधायकों को रायपुर भेजने को लेकर भी सरकार पर हमला करता नजर आया
इधर, विपक्ष बुधवार को महागठबंधन के विधायकों को रायपुर भेजने को लेकर भी सरकार पर हमला करता नजर आया. आपको बता दें कि यूपीए के मंत्रियों और विधायकों समेत कुल 41 लोगों को दो दिन पहले झारखंड के रायपुर भेजा गया था. इनमें कांग्रेस के चार मंत्रियों समेत 31 विधायक शामिल हैं। इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इन नेताओं से मुलाकात की.
