HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Kalpana Soren पहुंची गांडेय विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की…

Giridih: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी Kalpana Soren सोमवार को गांडेय पहुंची और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

इस क्रम में वह पहले गांडेय के दासडीह पंचायत के मरगोडीह गांव में झारखंड आंदोलनकारी नेता रहे धनेश्वर मंडल के प्रतिमा पर फूल माला पहनकर श्रद्धांजलि दी एवं उन्हें नमन किया।

इसके पश्चात जोराआम स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रहे बसंत पाठक की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। इसके बाद मेदनीसारे पंचायत के खमबाटांड़ गांव स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के अगुवा नेता रहे गिरीश चंद्र किसको के समाधि स्थल के बगल मैदान में आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत किया।

Kalpana Soren

समाज की बेहतरीन के लिए सकारात्मक पहल करने की बात: Kalpana Soren

और समाज के लोगों की हाल-चाल से अवगत होने को लेकर समाज के परंपरागत स्वशासन व्यवस्था के आगुअघन मांझी, जोगमांझी, नायकी, गोडेट, कुडूम नायकी व परगनैत आदि समाज के अन्य कई महिला और पुरुषों से आपस में संताली भाषा में संवाद किया। एवं समाज की बेहतरीन के लिए सकारात्मक पहल करने की बात बोली।

इसके बाद गिरीश चंद्र किसको के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से श्रीमती कल्पना सोरेन का स्वागत किया। मौके पर पंचायत मुखिया दशरथ किसको, हीरालाल मुर्मू, जिला सचिव महाकाल सोरेन, जिला परिषद सदस्य हेंगामुनी मुर्मू, आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button