HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

हाथियों से बचाव के लिये प्रभावी कदम उठाये वन विभाग: Bandhu Tirkey

बेड़ो प्रखण्ड के जामटोली पंचायत के हरहंजी गाँव के खुरहा टोली में हाथी ने मरतु मुंडा को कुचला, बंधु तिर्की ने की पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात

रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि रांची जिले के बेड़ो प्रखण्ड सहित आसपास के क्षेत्र में हाथियों का उत्पात चरम पर है और उनसे बचाव के लिये वन विभाग को प्रभावी कदम उठाना चाहिये.

श्री तिर्की ने निर्देश दिया कि वन विभाग, ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्रभावी कदम उठाये और उनके मध्य पटाखे, किरासन तेल, टॉर्च एवं अन्य बचाव सामग्री का व्यापक स्तर पर वितरण करें.

हाथियों ने खेतों में लगी खरी फसलों को भी रौंद दिया: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने बेड़ो के वन क्षेत्र पदाधिकारी से बात कर उन्हें निर्देश दिया कि ग्रामीणों की फसल को हाथियों द्वारा की जा रही क्षति का उन्हें यथोचित मुआवजा देने के साथ ही संबंधित वनकर्मियों को सतर्कता के साथ काम करने का निर्देश दें. बेड़ो प्रखण्ड के जामटोली पंचायत के हरहंजी गाँव के खुरहा टोली में हाथी ने शनिवार रात को 55 वर्षीय किसान मरतु मुंडा को कुचलकर मार डाला. हाथियों ने खेतों में लगी खरी फसलों को भी रौंद दिया.

Bandhu Tirkey

अविलम्ब मुआवजा देने की कार्रवाई करे साथ ही बचाव सामग्री का वितरण करे: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने खुरहा टोली पहुँचकर ग्रामीण मरतु मुंडा के अंतिम संस्कार में भी भाग लिया और उनकी पत्नी और परिवारजनों सहित ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान श्री तिर्की ने ग्रामीणों की नष्ट हुई फसलों और खेतों का मुआयना करने के बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह ग्रामीणों की खेती और फसलों को हुई क्षति का आकलन कर उन्हें अविलम्ब मुआवजा देने की कार्रवाई करे साथ ही बचाव सामग्री का वितरण करे.

Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने अपनी ओर से मृतक की पत्नी पाल्हो देवी को सहायता राशि प्रदान की और अपनी ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया. श्री तिर्की के साथ प्रखण्ड के कांग्रेस पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल थे.

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Bihar में 33 रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री देंगे खास सौगात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button