Ranchi: प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन में बेहतर प्रदर्शन के लिए Jharkhand के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार को तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया है। गुजरात के राजकोट में आयोजित इंडियन अर्बन हाउसिंग कांक्लेव 2022 में भारत सरकार के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने।
Jharkhand News: प्रधानमंत्री मोदी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था। इस कार्यक्रम में झारखंड की तरफ से नगरीय प्रशासन निदेशालय, झारखंड सरकार के निदेशक आदित्य कुमार आनंद और सहायक निदेशक शैलेश प्रियदर्शी के साथ स्टेट टीम लीडर राजन कुमार एवं सीएलटीसी दीपक कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया है।
Jharkhand #Awarded for “Best Community Oriented Project.” by Hon’ble Minister, MoHUA, Govt. Of India, Sri Hardeep Singh Puri, in #IndianUrbanHousingConclave at Rajkot, Gujrat.#PMAYUAwards #PMAYUJharkhand #HousingForAll #SabkoAwasJH #IUHC2022 pic.twitter.com/WNf7NOrIn4
— नगरीय प्रशासन निदेशालय, झारखंड (@JharkhandDMA) October 20, 2022
Jharkhand सरकार को इन श्रेणियों में मिला पुरस्कार
कार्यक्रम में पीएम आवास योजना शहरी के अलग-अलग घटकों की तरह राज्य को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास के लिए प्राइज मिला है। झारखंड में हजारों महिलाओं को योजनाओं के तहत घर का स्वामित्व, रानी मिस्त्री और निर्माण क्षेत्र में महिलाओं को काम का अवसर प्रदान करने के लिए तारीफ की गई।
Jharkhand News: इस कार्य के लिए भी हेमंत सोरेन सरकार की हुई सराहना
कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों को समुदाय उन्मुख परियोजना के तहत बेहतर आवास परियोजना उपलब्ध कराने एवं उक्त योजना को अच्छे एवं व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार व जागरूकता हेतु राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार दिया गया है। डीएमए निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने इस काम में सहयोग हेतु निदेशालय एवं सभी नगर निकायों के अधिकारियों व पदाधिकारियों को बधाई दी है।
Jharkhand News: पहला दूसरा व तीसरा स्थान इन राज्यों ने प्राप्त किया
दूसरी तरफ इसी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। कुल 8 श्रेणियों में मध्य प्रदेश सरकार को पुरस्कार से नवाजा गया है। वहां शहरी आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस सम्मान को ग्रहण किया। उत्तर प्रदेश त्रिपुरा और गुजरात में पहले स्थान पर कब्जा जमाया। और तीसरे स्थान पर तमिलनाडु ने पुरस्कार प्राप्त किया है।
यह भी पढ़े: Congress अध्यक्ष पद पर खड़गे निर्वाचित होने पर राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम ने बधाई दी