जब-जब भाजपा वाले दंगा कराएंगे मैं उसे रोकता रहूंगा: Irfan Ansari

Ranchi: Irfan Ansari: बाबूलाल मरांडी जी…महगामा विधानसभा क्षेत्र को मैंने नहीं बल्कि भाजपा वाले ने मिनी पाकिस्तान कहा था। मैंने उसी बात को दोहराया और रही बात दंगे की तो जब-जब भाजपा वाले दंगा कराएंगे मैं उसे रोकता रहूंगा।

मुझे मे नहीं वैसे,मुझसे बेहतर तो झारखंड की जनता आपको जवाब देगी: Irfan Ansari

मन में कट्टरवाद नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों के लिए सम्मान है। आप जब जेवीएम में थे तब आपने मुझे सबसे अच्छे ईमानदार सेकुलर नेता का उपाधि दिया था तो फिर भाजपा में जाते ही आपकी बोली क्यों बदल गई।घोर कट्टरवाद, उन्मादी विचार, जहर और नफरत तो आप लोगों मे भरा है।मुझे मे नहीं वैसे,मुझसे बेहतर तो झारखंड की जनता आपको जवाब देगी।

ऐसे भी इस बार निशिकांत दुबे जी का भागलपुर जाना तय है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Basukinath धाम में पाताल महादेव के दर्शन के लिए जुटने लगे श्रद्धालु

Exit mobile version