Irfan Ansari: राज्य भर से 500 से अधिक की संख्या में युवाओं का जत्था पहुंचा कोलकाता

लगाए हेमंत सोरेन अविनाश पांडे और इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे

Kolkata: राज्य भर से लगभग 500 की संख्या में युवाओं का जत्था आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से मिलने कोलकाता पहुंचे। इतनी संख्या में युवाओं का भीड़ देख विधायक Irfan Ansari भी आश्चर्य में पड़ गए।

Irfan Ansari: अब बहुत हो गया और अब हम लोगों का संयम टूट गया है

युवाओं ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को माला पहनाकर स्वागत किया और उनके नारे लगाए। उपस्थित युवाओं ने कहा कि अब बहुत हो गया और अब हम लोगों का संयम टूट गया है। आप बेकसूर हैं इसलिए हम सभी लोग आपको लेने यहां आए हैं। आज आपके नहीं रहने के कारण पूरा समाज में भारी आक्रोश है। जिस प्रकार गरीबों का मसीहा एवं रहनुमा एक साजिश के तहत फसाया गया इसे अब पूरा झारखंड समझ रहा है।

Irfan Ansari: अपने पूरे शासनकाल में हमेशा से सभी वर्गों की आवाज बनकर सामने आए हैं

अपने अपने पूरे शासनकाल में हमेशा से सभी वर्गों की आवाज बनकर सामने आए हैं और आज आप के नहीं रहने के कारण हम लोगों को आपकी कमी खल रही है। यहां कुछ नेता प्रतिदिन कोयला तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं और हमारे विधायक को महज 48 लाख रुपए को केस कांड का रूप देकर फंसाया जा रहा है जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं।

विधायक इरफान अंसारी ने सभी लोगों को विस्तार से पूरे मामले को समझाया और बताया कि मामला न्यायालय में है और हमें न्यायालय का सम्मान करना चाहिए। रही बात षड्यंत्रकारियों की तो आप लोग बखूबी समझ रहे हैं। आप सभी लोग धैर्य रखें। आपका विधायक जल्द आपके बीच आ रहा है।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Drinking Water Survey: पेयजल की गुणवता को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील,
Exit mobile version