रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों को उनकी कायराना हरकत का जवाब भारतीय सेना अपने शौर्य, बहादुरी, बुद्धिमत्ता और दिलेरी के साथ देगी.
भारतीय सेना पर गर्व है! 🇮🇳#OperationSindoor
— BANDHU TIRKEY (@bandhu_tirkey) May 7, 2025
Bandhu Tirkey ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हमला कर 26 लोगों की हत्या के जिम्मेदार पाकिस्तानी आतंकियों और उनके आकाओं को सटीक जवाब मिला है. लेकिन जिस प्रकार से भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी करने के साथ भारत के 16 शहरों को निशाना बनाने की जैसी असफल कोशिशे की गयी है उसे देखकर लगता है कि पाकिस्तान अपनी करस्तानियों से बाज नहीं आनेवाला है.
यह भी पढ़े: Caste Census: जातीय गणना पर केंद्र के फैसले में क्या है नीतीश कुमार की भूमिका?
श्री तिर्की ने कहा कि विशेष रूप से पूँछ और उसके आसपास के क्षेत्रों में पाकिस्तानी गोलीबारी गंभीर चिंता की बात है क्योंकि इसमें भारत की बेशकीमती जाने जा रही है. श्री तिर्की ने कहा कि ताजा घटनाक्रम में 15 भारतीयों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा में पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी का मुँहतोड़ जवाब देने में भारतीय सेना सक्षम है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया कि ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य गौरव की बात है लेकिन सीमा क्षेत्रों में भारतीयों की जान बचाना भी बेहद जरूरी है.
भारतीय सेना के शौर्य को देश का हर व्यक्ति सलाम करता है: Bandhu Tirkey
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य को देश का हर व्यक्ति सलाम करता है और तिरंगे के अद्भुत गौरव को बरकरार रखने में हमारी सेना सक्षम है. श्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की मजबूती, एकता और अखंडता के साथ ही भारतीय सेना के सशक्तिकरण को हमेशा सबसे ऊपर रखा है क्योंकि कांग्रेसी मानसिकता के हर व्यक्ति के लिये पहले देश और फिर पार्टी है.
उन्होंने कहा कि आज भारतीय सेना का जो सशक्त और दूरदर्शी स्वरूप नजर आ रहा है उसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह आदि का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है.
कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल का सरकार को पूरा समर्थन है: Bandhu Tirkey
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हर भारतीय जान बहुत अधिक कीमती है और उसे बचाना बहुत अधिक जरूरी है. इसपर सरकार से समझौता नहीं करने का आग्रह करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल का सरकार को पूरा समर्थन है. लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के अनेक नेता और प्रवक्ता अपने-आप को इस रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं जैसे देश और इस पर हुए हमले की चिंता केवल उन्हीं को है.
जबकि कांग्रेस पार्टी के सभी शीर्षस्थ नेताओं ने बार-बार यह खुलकर कहा है कि कांग्रेस के लिये पहले देश और फिर पार्टी है. अभी पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों को नष्ट करने के पीछे भी कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के दबाव ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
