Ranchi: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि मणिपुर में आदिवासियों एवं गैर आदिवासियों के बीच जारी हिंसा को नियंत्रित करना केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि, वे ना केवल मणिपुर बल्कि सम्पूर्ण पूर्वोत्तर भारत में आदिवासियों के साथ ही सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
पूर्वोत्तर को दंगे एवं सांप्रदायिक उन्माद की चपेट में डालने की साज़िश तो नहीं की जा रही है: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि हिंसा की ताजा घटनाएं इस बात के प्रति आशंका उत्पन्न करती है कि कहीं फिर से पूर्वोत्तर को दंगे एवं सांप्रदायिक उन्माद की चपेट में डालने की साज़िश तो नहीं की जा रही है.
उच्च न्यायालय के एक निर्णय के बाद स्थानीय आदिवासियों और मेतई समुदाय के बीच हिंसा भड़की है: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि, सोशल मीडिया पर मणिपुर की जैसी तस्वीरें सामने आ रही है वह बहुत अधिक चिंताजनक और निराश करनेवाली है. सैकड़ों-हजारों वर्षों से बसे आदिवासियों के घरों को न केवल तोड़ा जा रहा है बल्कि उनकी दुकानों को भी जलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के एक निर्णय के बाद स्थानीय आदिवासियों और मेतई समुदाय के बीच हिंसा भड़की है जो सीधे-सीधे मणिपुर सरकार की असफलता है. श्री तिर्की ने कहा कि जैसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है वह बेहद अफ़सोस जनक है
यह भी पढ़े: हाई कोर्ट ने नीतीश कुमार के बिहार जाति सर्वेक्षण पर रोक लगाई