Ranchi: Deepak Prakash: ओरमांझी के सदमा के प्रोजेक्ट हाई स्कूल में मुस्लिम समुदाय के कुछ मनचले युवकों के द्वारा स्कूल आहाते में घुसकर वहां की अध्ययनरत बालिकाओं को हथियार के बल पर दोस्ती करने की मामला सामने आया है। इसपर भाजपा झारखंड प्रदेश कड़ी आपत्ति जताई है।
मदहोश सरकार, बदहवास कानून-व्यवस्था!
झारखंड में तुष्टिकरण की आग रोज नए-नए स्वरूप धारण कर रहा है जिसे हेमंत सरकार और सरकार में शामिल कांग्रेस का मौन समर्थन प्राप्त है.
शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार इन असामाजिक तत्वों को अविलंब गिरफ्तार करे. pic.twitter.com/WUlOXP26MG
शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है: Deepak Prakash
श्री प्रकाश ने कहा कि झारखंड में तुष्टिकरण की आग रोज नए-नए स्वरूप धारण कर रहा है जिसे हेमंत सरकार और सरकार में शामिल कांग्रेस का मौन समर्थन प्राप्त है। शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार इन असामाजिक तत्वों को अविलंब गिरफ्तार करे।
Deepak Prakash: कल करेंगे छात्राओं से विद्यालय में मुलाकात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश कल विद्यालय जाकर छात्राओं से मुलाकात करेंगे।
श्री प्रकाश के साथ प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू भी उन छात्राओं से मिलने स्कूल जाएंगे और मामले की जानकारी लेंगे।