Patna: Darbhanga Riot: अपराधी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार हाई अलर्ट पर है. दरभंगा एसएसपी अभिषेक कुमार ने साफ कर दिया है कि इस कांड में शामिल पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दिनांक-23.07.2023 को दरभंगा जिला के सदर थाना (मब्बी ओ०पी०) क्षेत्र बाजार समिति चौक स्थित दो समुदायों के बीच झंडा को लेकर विवाद का अद्यतन स्थिति……#biharpolice pic.twitter.com/ArtpOTToXB
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) July 24, 2023
मब्बी ओपी के शिवधारा चौक पर मोहर्रम का झंडा फहराने का विवाद(Darbhanga Riot) अभी थमा भी नहीं था कि रविवार की रात कमतौर थाना क्षेत्र के धरमपुर मालपती गांव में शव जलाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गये. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे छह से अधिक पुलिस अधिकारियों और वाहनों को नुकसान पहुंचा।
#Darbhanga
दुर्गा मंदिर के पास मोहर्रम का झंडा लगाने के बाद भड़के दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प को शांत करवाया गया, मौके पर भारी पुलिस बल के साथ DM राजीव रौशन और SSP अवकाश कुमार मौजूदDM राजीव रौशन ने कहा, “जो लोग इस हंगामा के पीछे है उनको पहचान कर उन पर कारवाई की जाएगी”#TIME8 pic.twitter.com/aPRit7szyT
— TIME8 (@TIME8News) July 24, 2023
दोनों मामलों के संबंध में दरभंगा प्रांतीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार ने कहा कि दोनों मामलों में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.
Darbhanga Riot: चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन एवं सभी सरकारी सुविधाएं समाप्त कर दी जाएंगी
वरीय अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि रविवार को मबी ओपी क्षेत्र के शिवधारा बाजार समिति के पास दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. उनमें से 70 के खिलाफ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. साथ ही वीडियो की मदद से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख अवकाश कुमार ने कहा कि अगर ये लोग इस मामले में शामिल पाए गए तो उनका चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन और सभी सरकारी सुविधाएं रद्द कर दी जाएंगी.
Darbhanga Riot: लोगों से अपील
वरीय अधीक्षक अवकाश कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. अगर किसी के बयान पर कोई संदेह हो तो कृपया तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान करते समय आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। सुप्रीम पीपुल्स काउंसिल के अवकाश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लोगों को यह भी समझाएं कि वे आपसी सौहार्द को बिगड़ने से रोके।