Patna: Darbhanga Internet Ban: इस समय की बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरभंगा में कई सोशल साइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, सूचना के मुताबिक दरभंगा में सोशल साइंस पर 17 से 19 फरवरी तक पाबंदी लगाई गई है.
Internet Ban in Darbhanga | Internet service banned in Darbhanga | Darbhanga में 19 फरवरी तक इंटरनेट सेवा पर रोक#Darbhanga #InternetBan #DarbhangaNews #BREAKING_NEWS https://t.co/3BePkgzjeY
— Deshaj Times ( देशज टाइम्स ) (@DeshajTimes) February 17, 2024
सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग ने 17 से 19 फरवरी तक दरभंगा में सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग ने 17 से 19 फरवरी तक दरभंगा में अलग-अलग सोशल साइट्स पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं.
ज्ञात हो सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के चलते दो समुदायों के मध्य हुई सड़क के पश्चात सांप्रदायिक बहाल रखने के लिए गृह विभाग ने दरभंगा में सौहार्द बहाल रखने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया है. सूचना के मुताबिक गूगल प्लस, टेलीग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, स्काइप, स्नैपचैट एवं वीचैट सहित कई अन्य सोशल साइट्स पर पाबंदी लगा दी है.
Darbhanga Internet Ban: इन साइट्स पर लगी पाबंदी
ज्ञात हो गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने आदेश जारी करते हुए बताया कि डीएम-एसएसपी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सामाजिक तत्व दरभंगा जिले में इंटरनेट के जरिए आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार कर कई प्रकार की अफ़वाहें फैला रहे हैं. जिसके चलते इंटरनेट मीडिया माध्यम एवं त्वरित संदेश भेजने की सुविधा पर 19 फरवरी दोपहर 2 बजे तक पाबंदी लगा दी गई है.