HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM Soren को ईनाडु ग्रुप के द्वारा “इम्मोर्टल सागा-इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गई

Ranchi: CM हेमन्त सोरेन को आज ईनाडु ग्रुप के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान को सामने लाने के लिए प्रकाशित पुस्तक “इम्मोर्टल सागा-इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम ” की प्रति ( कॉपी ) रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की तरफ से श्री राजेश कुमार सिंह ने सप्रेम भेंट की।

CM Soren News: वर्तमान पीढ़ी को भगवान बिरसा मुंडा प्रेरणा लेने की जरूरत है

उन्हें बताया गया कि इसमें THE STORY OF A PROUD TRIBAL और BIRSA MUNDA – THE ‘GOD ON EARTH’ शीर्षक के साथ भगवान बिरसा मुंडा और श्री जयपाल सिंह मुंडा के संघर्ष का वर्णन पुस्तक में है। मुख्यमंत्री ने ईनाडु ग्रुप के इस पहल की तारीफ की । उन्होंने कहा कि झारखंड वह भूमि है, जहां के वीरों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ तब लड़ाई लड़ी थी, जब उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोई हिम्मत नहीं कर पाता था.

उन्होंने अमर शहीद तिलका मांझी, सिद्धो-कान्हो, वीर बुधु भगत, भगवान बिरसा मुंडा जैसे नायकों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

 

 

 

 

 

यह भी पढे: चचेरे भाई की हत्या कर शरीर के अंगों को जंगल मे फ़ेका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button