Ranchi: सीएम चंपई सोरेन ने झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर प्रदेश में जाति आधारित सर्वेक्षण (Caste Census) को मंजूरी दे दी है. रविवार को यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
📊 Jharkhand CM announces caste census
📝 Officials to prepare draft for Cabinet approval
👥 Survey to be done on Bihar modelhttps://t.co/1AnuPl3HHt
— Swarajya (@SwarajyaMag) February 18, 2024
अधिकारी ने बताया कि सीएम ने कार्मिक विभाग को एक मसौदा तैयार करने तथा इसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के सामने रखने का निर्देश दिया है आगे उन्होंने बताया कि यदि सब कुछ योजना के हिसाब से रहा तो लोकसभा चुनाव के पश्चात कवायद आरंभ हो जाएगी.
सीएम ने सर्वेक्षण का संकेत देते हुए ‘एक्स’पर पोस्ट किया कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी.
Caste Census: झारखंड तैयार है
सीएम के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे का कहना है कि झारखंड में जाति आधारित सर्वेक्षण करने के लिए कार्मिक विभाग मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करेगा.
इसे स्वीकृति देने के लिए मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण पड़ोसी प्रदेश बिहार की तर्ज पर किया जाएगा जहां बीते वर्ष 7 जनवरी से 2 अक्टूबर के मध्य आंकड़ों का संग्रह किया गया था.
यह भी पढ़े: किसान हमारे अन्नदाता हैं, अपराधी नहीं: Madhura Swaminathan