HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTechnologyTrending

Nitin Gadkari के कार्यक्रम में राजद विधायकों को निमंत्रण, नितीश-जेडीयू आउट

Patna: बिहार एनडीए में भाजपा एवं जनता दल यूनाइटेड के मध्य अंदरूनी विवाद अब खुलकर सामने आ रहा है. प्रातः काल से चल रहे पोस्टर वॉर के बीच अब यह साफ हो गया है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कार्यक्रम से सीएम नीतीश कुमार बाहर हो गए हैं. या फिर यूं कहें कि इस कार्यक्रम में उन्हें सम्मिलित होने के लिए कोई बुलावा नहीं गया है.

Nitin Gadkari: 14 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पत्नी की पुण्यतिथि भी है

असल में 14 मई यानी शनिवार को भोजपुर जिले के कोईलवर में बने 3 लेन सड़क पुल का उद्घाटन होना है तथा इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. इसका पोस्टर भोजपुर से लेकर पटना तक लगा है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा नहीं है. वही अब जो खबर सामने आ रही है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि पोस्टर से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कार्यक्रम से ही बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही यह भी सूचना है कि 14 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पत्नी की पुण्यतिथि भी है. जिस कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने से इनकार कर दिया है.

लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तथा सड़क परिवहन राज्य मंत्री वी के सिंह सम्मिलित होंगे. इनके साथ ही बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी भी मौजूद रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार सरकार में भाजपा कोटे से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, आरजेडी विधायक किरण देवी, भाई वीरेंद्र और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल होंगे.

Nitin Gadkari: ताजा मामला इस इस राजनीतिक घमासान की तरफ इशारा कर रहा है

ज्ञात हो कि यह पहला अफसर नहीं है कि जब किसी बात को लेकर दोनों दल एक दूसरे के आमने सामने खड़े हैं. इससे पूर्व भी कई मौकों पर दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए हैं तथा एक दूसरे के विरुद्ध बोलते भी रहे हैं. इन दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला इस इस राजनीतिक घमासान की तरफ इशारा कर रहा है. जनता दल यूनाइटेड नेता एवं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तो इस कार्यक्रम को भाजपा का ही बता दिया है.

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम भाजपा का है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर आखिर क्यों लगेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस पोस्टर की आप बात कर रहे हैं उसमें दूसरे दल के नेताओं की तस्वीर नहीं लग सकती. इसी जी बात पर हो गई है कि कार्यक्रम भाजपा का नहीं एक सरकारी प्रोग्राम है.

पोस्टर में हैं इनके चेहरे

पटना से लेकर भोजपुर तक जितने भी पोस्टर लगाए गए हैं उन सभी पोस्टर पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं आरा सांसद आरके सिंह, भाजपा के राज्य अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की तस्वीर लगी है. आश्चर्यचकित होने वाली बात यह है कि पोस्टर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का चेहरा नहीं है.

 

 

 

यह भी पढ़े: IAS Pooja Singhal से हुई पूछताछ, पल्स हॉस्पिटल की जमीन की जांच रिपोर्ट हुई गायब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button