Delhi: दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. 1 जून तक का अरविंद केजरीवाल को समय दिया गया है इसके पश्चात उन्हें 2 जून को फिर से सरेंडर करना होगा.
50 दिनों के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए CM अरविंद केजरीवाल। https://t.co/wdUhvBFCxJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2024
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के केस में आए सर्वोच्च अदालत के निर्णय के पश्चात अब यह बहस छिड़ गई है कि क्या अरविंद केजरीवाल की तरह झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलेगी?
असल में हेमंत सोरेन ने भी सुप्रीम कोर्ट में जमानत की मांग की है जिसके लिए उन्होंने याचिका भी दाखिल की है. उनके वकील कपिल सिब्बल ने याचिका दर्ज करते हुए कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी झामुमो के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करना है. कोर्ट ने हेमंत सोरेन के इस याचिका पर 13 में को सुनवाई करने की बात कही है. यानी अब 13 में को यह तय होगा कि अरविंद केजरीवाल की तरह क्या हेमंत सोरेन भी जेल से बाहर आ सकेंगे या फिर उन्हें अभी कुछ वक्त और जेल में रहना पड़ेगा.
ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी एवं उसके पश्चात जेल जाने पर भी मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने से इनकार किया था. वह आम आदमी पार्टी प्रमुख के पद पर कायम थे. इसके ठीक उल्टा सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के पश्चात राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था. इसके पश्चात चंपी सोरेन को राज्य का नया सीएम बनाया गया.
उच्च न्यायालय ने खारिज की थी याचिका
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्च न्यायालय से अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी परंतु इस याचिका को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था. हेमंत सोरेन की दलील थी कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई केस नहीं बनता है और वह बेगुनाह है. उच्च न्यायालय ने उनकी सभी दलीलों को खारिज कर दिया था और वही उनके अपने चाचा के अंतिम संस्कार में पॉलिसी कस्टडी के साथ सम्मिलित होने की इजाजत दी थी.
सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर होनी है सुनवाई
हेमंत सोरेन की याचिका पर उच्च न्यायालय में अभी सुनवाई हुई थी. इस सुनवाई के पश्चात निर्णय को सुरक्षित रख लिया गया था परंतु हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया था. उनके वकील कपिल सिब्बल ने बताया कि आदेश को काफी पहले सुरक्षित रख लिया गया है परंतु निर्णय अब तक नहीं सुनाया गया. वही 3 में को उच्च न्यायालय ने केस में निर्णय सुना दिया. इसके पश्चात हेमंत सोरेन के वकील ने यह कहते हुए इस याचिका को वापस ले लिया था कि उच्च न्यायालय ने आदेश पारित कर दिया है.
Arvind Kejriwal को 8 घंटे की पूछताछ के पश्चात किया गया था गिरफ्तार
ज्ञात हो कि 31 जनवरी को कथित जमीन घोटाले के मामले में 8 घंटे तक पूछताछ के पश्चात हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने अरेस्ट कर लिया था. गिरफ्तारी से पहले रात 8:30 बजे के आसपास हेमंत सोरेन ने राज भवन पहुंचकर अपना इस्तीफा दे दिया था और इसी दौरान प्रवर्तन देशालय की टीम भी उनके साथ मौजूद थी. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफा सपना के पश्चात राज्यपाल ने तत्काल उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया था.