Patna: चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की निगाहें Bihar पर जमी हुई है. बिहार में भाजपा की भूमिका काफी लंबे समय से नीतीश की सहयोगी पार्टी की रही है परंतु अब इस बार वह नेतृत्व की भूमिका में नजर आ रही है.
India Elections 2024: BJP takes the lead in Bihar seat-sharing deal with 17 seats
Watch!https://t.co/kxCzOfZnDFhttps://t.co/kxCzOfZnDF
— WION (@WIONews) March 14, 2024
बीजेपी बिहार एनडीए में अब लीडिंग पोजीशन पर है तथा सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. लोजपा के चिराग पासवान गुट के साथ चल रहे गतिरोध समाप्त होते ही सीट शेयरिंग के फार्मूले पर अब मुहर लग गई है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में 40 में से 17 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी. नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड से 16 सीटों एवं चिराग पासवान लोजपा से 5 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसके साथ ही जीतन राम मांझी एवं उपेंद्र कुशवाहा के पाले में एक-एक सीट आई है.
Bihar में पांच सीटों पर लड़ेगी लोजपा चुनाव
लंबे समय से चल रहे गतिरोध के पश्चात बिहार में भाजपा तथा चिराग पासवान के बीच में सीट शेयरिंग पर अब सहमति बन गई है. भाजपा ने स्पष्ट रूप से चिराग पासवान को 6 सीटें देने की बात की थी. सूत्रों की माने तो विपक्षी दल INDIA ने लोजपा को 8 सीटें देने की बात की थी. जिसमें से 6 सिम उसने 2019 में जीती थी. हाल ही में चिराग पासवान ने यह दावा किया था कि पार्टी उनके साथ गठबंधन करना चाहती है एवं उनको अपनी ओर करना चाहती है.
बैठक के पश्चात उन्होंने यह भी बताया था कि उनके चाचा पशुपति पारस को उनके कोटे से कोई सीट नहीं दी जाएगी.
Bihar News: एनडीए एलाइंस में ‘अल्फा’ बनी भाजपा
बिहार में भाजपा के लिए सीट शेयरिंग पर मुहर लगाना फायदे का सौदा माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के महागठबंधन में सम्मिलित होने से अलग-अलग पड़ गई थी परंतु अब एनडीए में उनकी वापसी होने से चमक उठी है. वही पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी से पीछे नहीं है. एक अतिरिक्त सेट ने भाजपा को गठबंधन में अल्फा बना दिया है.
Bihar News: 2019 में 50:50 फॉर्मूला के साथ चल रही थी बीजेपी-जेडीयू
भाजपा एवं जेडीयू के बीच 2019 में भी 50:50 के फार्मूले पर सहमति बनी थी. दोनों ही पार्टियों ने बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा था. जेडीयू तथा भाजपा ने 17-17 सीटों पर एवं लोजपा ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसे दौरान लोजपा का नेतृत्व चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान कर रहे थे. 2019 के चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी तथा केवल एक सीट विपक्ष के खाते में गई थी.