Patna: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. असल में बिहार में 5 एमएलसी (Bihar MLC Election) सीटें खाली हो रही है जिस पर चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपना पूर्ण रूप से शेड्यूल्स जारी कर दिया गया है.
MLC Election : तीन राज्यांमध्ये विधान परिषदेच्या 15 जागांसाठी निवडणुकीचा कार्यक्रम जाहीर#EC #MLCpolls #Andhra #Telangana #Biharhttps://t.co/jyqEnxelL1
— Digital Prabhat (@Dainik_Prabhat) February 27, 2023
6 मार्च को 5 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होगी एवं इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ होगी. वहीं चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तैयारियां भी तेज कर दी गई है.
ज्ञात हो कि 13 मार्च तक चुनाव आयोग के शेड्यूल्ड के मुताबिक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं. नामांकन की जांच 14 मार्च को की जाएगी. सोनम उम्मीदवारों के लिए अपना नामांकन को वापस लेने की तिथि तय की गई है. इसके साथ ही 31 मार्च को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान किया जाएगा. वहीं 5 सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम 5 अप्रैल को घोषित किया जाएगा.
Bihar MLC Election: 5 सीटों पर होंगे चुनाव
बिहार में एमएलसी की 5 सीटों पर चुनाव होना है. 5 सीटों में एक एमएलसी केदार पांडे के निधन से खाली हुई सीट, दो शिक्षक प्रक्षेत्र के और दो स्नातक प्रक्षेत्र एमएलएसी सीट पर चुनाव होंगे. स्नातक क्षेत्र से गया स्नातक क्षेत्र व सारण स्नातक के क्षेत्र की सीट खाली हो रही है. 8 मई को सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव की सीट खाली होगी.
Bihar MLC Election: पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह का कार्यकाल हो रहा पूरा
गया स्नातक क्षेत्र से पूर्व सभापति रह चुके अवधेश नारायण सिंह की सीट 8 मई को खाली होगी. 8 मई को भी गया शिक्षक सीट से संजीव श्याम सिंह की सीट भी खाली होगी इसके साथ ही कोशिश शिक्षक सीट से संजीव कुमार सिंह की सीट भी 8 मई को खाली होगी. बीमारी के चलते केदार पांडेय के निधन से सारण शिक्षक क्षेत्र की एक सीट 24 अक्टूबर कोई खाली हो गई थी जिस पर 16 नवंबर 2026 तक नए उम्मीदवार का चुनाव होगा.