Ranchi: भारत जोड़ो यात्रा की बात आम जनों के साथ अभियान की शुरुआत आज पूरे राज्य में Jharkhand प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर शुरू किया गया.
भारत जोड़ो यात्रा का संदेश के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC जी, कार्यक्रम “भारत जोड़ो की बात-आमजनों के साथ” के माध्यम से लोगों से मुलाकात करते हुए।@avinashpandeinc @Alamgircongress @INCIndia pic.twitter.com/gGeezpY1Ff
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) July 16, 2023
Jharkhand News: अभियान का शुरुआत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर इसी क्रम में मेदांता अस्पताल के बरिये सलाहकार डॉक्टर सईद अहमद अंसारी ,वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्र , अनवर अंसारी,सहित अन्य प्रमुख लोगों के साथ मुलाकात कर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा की,कांग्रेस विधायक दल के नेता अलमगीर अलम पाकुड़ ,में और तमाम कार्यकर्ता, नेता अपने अपने क्षेत्र में इस अभियान का शुरुआत किया.
Jharkhand News: 5 सितंबर को इस अभियान की समाप्ति की जाएगी
इस अभियान के तहत कांग्रेस के पदाधिकारी लोगों से उनके घरों में जाकर मिले पुराने कांग्रेस के लोगों,अपने अपने मोहल्ले में रहने वाले आमजन से, मजदूरों से मिलकर देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की आज से शुरू हुए इस अभियान लगातार चालू रहेगा और यह 5 सितंबर को इस अभियान की समाप्ति की जाएगी इस अभियान के तहत लोग प्रत्येक दिन लोगों से मुलाकात करेंगे अपने अपने मोहल्ले में अपने अपने क्षेत्र में लोग यह अभियान लगातार चलाते रहेंगे.
Jharkhand News: लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार के द्वारा लगातार समाज में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करने की साजिश रची जा रही है ऐसे में यह अभियान मोहब्बत पैदा करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा इस अभियान के जरिए हम समाज के हर तबके के लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जानने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे और प्यार का पैगाम देने का भी करेंगे.