मंत्री Banna Gupta सैफई पहुँच नम आँखों से दी मुलायम सिंह यादव को विदाई
admin
Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) सीएम हेमंत सोरेन के साथ विशेष विमान से सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव जी को अपना श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Banna Gupta ने स्व मुलायम जी के पांव छूकर अंतिम दर्शन किया
इस अवसर पर उन्होंने स्व मुलायम जी के पांव छूकर अंतिम दर्शन किया, इस दौरान वे भावुक हो गए, इस पर अखिलेश यादव ने उन्हें संभाला।
नेताजी के बताये मार्ग पर चलना मेरा लक्ष्य है: Banna Gupta
अपने शोक संदेश मे उन्होंने कहा कि नेताजी के बताये मार्ग पर चलना मेरा लक्ष्य है, जिस समाजवादी विचारधारा की उन्होंने नीव रखी है उस विचार को आगे तक लें जाना है, उन्होंने कहा कि राजनीतिक गुरु के रूप मे हमेशा वे हृदय मे जीवित रहेंगे।