पोटका : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर माननीय मंत्री श्री Banna Gupta के द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन रविवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र के पंचायत भवन कोवाली में आयोजित किया गया।
“चुनावी दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों, सोसाइटी और बस्तियों में घूमने पर बुजुर्गो से आशीर्वाद लेने का अवसर मिलता था, वे एक सम्मान जनक जिंदगी जिए उनके लिए हमेशा प्रयास करूंगा ये मेरा वायदा था, मेरे माताओं और पितातुल्य बुजुर्गो को सरकारी दफ्तरों का चक्कर न लगाना… pic.twitter.com/2OHzX0oVq3
— Banna Gupta (@BannaGupta76) September 24, 2023
आम जनता के समस्याओं से संबंधित सौ से अधिक मामले पर सुनवाई किया: Banna Gupta
इस अवसर पर माननीय मंत्री बना गुप्ता ने आम जनता के समस्याओं से संबंधित सौ से अधिक मामले पर सुनवाई किया। अनेकों मामले को उन्होंने तत्काल समाधान किया, आम जनता ने अपने मंत्री से मिलकर बेबाक रूप से अपने समस्याओं को साझा किया। इस दौरान माननीय मंत्री Banna Gupta के विधायक संजीव सरदार, जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे उपस्थित रहे।
समस्याओं से संबंधित आवेदन Banna Gupta ने ले लिया
माननीय मंत्री Banna Gupta ने दिव्यांग से संबंधित, दस बेड का अस्पताल, जादुगोडा थाना से एक महिला की समस्या, ईलाज से संबंधित एम आर आई कराने, अनाज आवंटन का मामला अंचल कार्यालय, प्रखण्ड विकास कार्यालय से संबंधित सैकड़ो समस्याओं का सुनवाई किया तथा समाधान का प्रयास भी किया, समस्याओं से संबंधित आवेदन माननीय मंत्री ने ले लिया और उचित कार्यवाही कर संबंधित विभाग को प्रेषित करने के लिए जनता को आश्वस्त दिया और सभी समस्याओं का समाधान उचित माध्यम से की जाएगी। इसका आश्वासन दिया।
इस दौरान काफी संख्या में विधान सभा क्षेत्र के ग्रामवासी शामिल हुए। जनसुनवाई कार्यक्रम को सफल बनाने में पोटका प्रखण्ड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी, कालिकापुर मण्डल अध्यक्ष लासा मुर्मू, सुधारीर सोरेन प्रखण्ड अध्यक्ष जेएमएम, जबीह उल्लाह, सोमेन मंडल, सुबोध सिंह सरदार, अजय मंडल, आशीष ठाकुर, राजनारायण यादव, शामिल हुए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अवधेश सिंह, बृजेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, सुनील महतो, चन्द्रवती महतो, मनोज झा, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, संजय ठाकुर, सलीम खान, सुमित कुमार, आनन्द पाल, आनन्द दास सतेन्द्र भकत, मधुसूदन कैवर्त सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण भी शामिल हुए।
यह भी पढ़े: झारखंड illegal mining मामले में ED का गवाह अदालत में पलट गया