मंत्री श्री बादल ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी हजारीबाग Ankesh Tirkey जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

Hazaribagh: Ankesh Tirkey Death: झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी हजारीबाग अंकेश तिर्की जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा की विभाग के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है, इस दुख की घड़ी में पूरा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग उनके परिजन के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से कामना की , ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।

झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव श्री अबूबकर सिद्दीक ने भी Ankesh Tirkey जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है , उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिजन के साथ खड़े हैं, विभागीय सचिव के निर्देश के तुरंत बाद भूमि संरक्षण निदेशक श्री अजय कुमार अस्पताल पहुंचे और उनके परिजन से मुलाकात की।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: हाई कोर्ट ने नीतीश कुमार के बिहार जाति सर्वेक्षण पर रोक लगाई

 

Exit mobile version