Atique Ahmed’s Murder: अतीक और अशरफ हत्याकांड के पश्चात यूपी बिहार बॉर्डर पर अलर्ट,

 अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल की नजर

Patna: Atique Ahmed’s Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के पश्चात सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट डाले जा रहे हैं और उस पर प्रतिक्रिया भी जा रहे हैं।

Atique Ahmed’s Murder: अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी

इस स्थिति में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। यूपी बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने चौकसी और भी बढ़ा दी है। यूपी से बिहार में आने वाली वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। सिपाही जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने या अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।

Atique Ahmed’s Murder: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात स्वयं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं

गोपालगंज पुलिस कार्यालय की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के आधार पर सोशल मीडिया में भड़काऊ सामग्री डालने या भड़काऊ पोस्ट लिखने एवं अफवाह फैलाने वाले यूज़र नजर रखी जा रही है। वही ऐसे लोगों को चिन्हित करने के पश्चात आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत एफ आई आर भी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात स्वयं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Atique Ahmed’s Murder: IPC की धारा 153 ए एवं आईपीसी की धारा 505 के तहत कार्यवाही की जा सकती है

पुलिस कार्यालय से जारी किए गए सूचना के अनुसार सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट फैलाना या करना साइबर अपराध के तहत आता है। ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए एवं आईपीसी की धारा 505 के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Exit mobile version