Anant Singh देर रात गिरफ्तार, DM बोले- ’48 घंटे कैंप किया, अब हालात सामान्य’

पटना: Anant Singh Arrested: बिहार चुनाव के बीच मोकामा में हुई राजनीतिक हिंसा और हत्याकांड के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। JDU प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को इस हत्याकांड के सिलसिले में देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी के बाद पटना के जिलाधिकारी (DM) ने खुद मोर्चा संभालते हुए पुष्टि की है कि इलाके में स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Anant Singh Arrested: 48 घंटे तक दिन-रात कैंप किया” – DM

पटना के डीएम, श्री अजय नाथ झा ने आज सुबह मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले पर शुरू से ही नजर बनाए हुए था। उन्होंने कहा, “इस हत्याकांड को काफी गंभीरता से लिया गया है। हमने 48 घंटे तक दिन से लेकर रात तक वहां (मोकामा) कैंप किया।”

डीएम के बयान से स्पष्ट है कि दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से ही मोकामा और आसपास के इलाकों में भारी तनाव था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (SP) को 48 घंटों तक मौके पर ही कैंप करना पड़ा ताकि किसी भी तरह की जवाबी हिंसा या कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सके।

Anant Singh Arrested: गिरफ्तारी के बाद ‘हालात सामान्य’

डीएम ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद “अब हालात बिल्कुल सामान्य हैं।” उन्होंने बताया कि प्रशासन की मुस्तैदी के बाद इलाके में शांति बहाल हो गई है।

चुनाव के ठीक पहले हुई इस बड़ी कार्रवाई को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद ऐहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

 

 

यह भी पढ़ें: लुगू बुरु राजकीय महोत्सव: CM Hemant Soren होंगे मुख्य अतिथि, बोकारो DC-SP ने दिया निमंत्रण

Exit mobile version