HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Amba Prasad की पहल पर विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने हजारीबाग होमगार्ड मामले में दिया निर्देश

15 दिन में प्रकाशित करें हजारीबाग होमगार्ड नियुक्ति का रिजल्ट, अन्यथा विधानसभा की समिति लेगी एक्शन

Hazaribagh: Amba Prasad: हजारीबाग जिले के होमगार्ड अभ्यर्थियों के लिए एक सकारात्मक समाचार आज झारखंड विधानसभा कक्ष में हुई सरकारी आश्वासन समिति की बैठक से निकल कर आई है।

सरकारी आश्वासन समिति की सदस्य बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग होमगार्ड अभ्यर्थियों के मामले को समिति के समक्ष उठाया।

अंबा प्रसाद ने होमगार्ड अभ्यर्थियों का पक्ष समिति के सामने रखा: Amba Prasad

पूर्व में भी विधायक विभिन्न फोरम पर इस मामले को उठाती रही हैं। विधानसभा के चलते सत्र के दौरान भी विधायक अंबा प्रसाद ने तत्कालीन हजारीबाग डीसी द्वारा एकाएक होमगार्ड नियुक्ति को रद्द करने के मामले पर जोरदार तरीके से मामला रखा था जिस पर सरकारी आश्वासन प्राप्त हुआ था कि यथाशीघ्र होमगार्ड नियमावली के तहत नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा परंतु मामले में हो रहे विलंब को देखते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने होमगार्ड अभ्यर्थियों का पक्ष समिति के सामने रखा।

Amba Prasad

सरकारी आश्वासन समिति ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया है अन्यथा विधानसभा की समिति कार्रवाई करने को बाध्य होगी। बैठक में यह भी बात सामने आई है कि अगर नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार की धांधली हुई है तो उसकी जांच की जाएगी और नियमानुसार सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्त करने का कार्य किया जाएगा।

15 दिन के भीतर जितनी भी त्रुटियां हैं उसे दूर करके रिजल्ट को प्रकाशित किया जाए: Amba Prasad

इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग के होमगार्ड अभ्यर्थियों के लिए सदैव उनके साथ कदम से कदम मिलाकर उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु हर संभव प्रयास लगातार कर रही हैं। मेरे द्वारा सरकारी आश्वासन समिति को पत्र भेजकर होमगार्ड अभ्यर्थियों के नियुक्ति संबंधित मामले पर महत्वपूर्ण बैठक करने का अनुरोध किया गया था जिसके बाद विधान सभा कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई एवं यह निर्देश दिया गया कि 15 दिन के भीतर जितनी भी त्रुटियां हैं उसे दूर करके रिजल्ट को प्रकाशित किया जाए।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Caste Census पर बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के जज ने किया इनकार

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button