HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

आजसू की राजनीति है जनता के सवालों पर चर्चा करना और सुलझाना : Sudesh Mahto

सत्तारूढ़ दलों का जनसरोकार से कोई लेना-देना नहीं

रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष Sudesh Mahto ने कहा है कि जनता के सवालों, विषयों पर चर्चा के साथ सुलझाना और विकास ही आजसू पार्टी की राजनीति रही है।

जबकि सत्तारूढ़ दलों का जनसरोकार से कोई लेना-देना नहीं, बल्कि सिर्फ वोट की राजनीति करना है। उन्होंने यह बातें हरमू स्थित केंद्रीय कार्यलय में आयोजित मिलन समारोह में कही। इस मौके पर ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन (आमया) के अध्यक्ष शमीम अली के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी और एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष नाजिया परवीन समेत जेएमएम, कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का दामन थामा।

आजसू प्रमुख Sudesh Mahto ने कहा कि अब राजनीति को नई परिभाषा के साथ गढ़ने के लिए अच्छे लोगों को एक प्लेटफार्म पर आना होगा। आज राजनीति में कुछ मुद्दों पर किसी खास समाज, वर्ग को उलझा कर उनके विकास को रोक दिया जाता है, हमारा उद्देश्य राज्य में सकारात्मक माहौल बनाना है। पार्टी में शामिल हुए शमीम अली का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अली ने हमारी पार्टी को परखा है। अब आजसू इनकी आवाज को अधिक लोगों तक पहुँचाने का प्लेटफार्म देगी।

Sudesh Mahto

● सरकार काम नहीं सिर्फ कमाई कर रही: Sudesh Mahto

श्री महतो ने कहा कि राज्य को खुशहाल बानने का वादा कर जनता का मत हासिल करने वाली सरकार ने इस राज्य को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। सरकार काम से ज्यादा कमाई करने में लगी हुई है। सत्ता में बैठी पार्टियों का एक मात्र लक्ष्य वोट हासिल करना है। उनका जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है।

● महत्वपूर्ण होगा महाधिवेशन: Sudesh Mahto

आजसू प्रमुख Sudesh Mahto ने कहा कि 29 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय महाधिवेशन में पार्टी राज्य के सभी लोगों को विचार रखने और राज्य के हित में चर्चा करने का खुला मंच दे रही है। यह महाधिवेशन राज्य की राजनीति में एक ऐतिहासिक पड़ाव होगा।

● प्रभावित होकर शामिल हुए: अली

पार्टी में जुड़े शमीम अली ने कहा कि झारखण्ड के वर्तमान और बेहतर भविष्य को लेकर सुदेश महतो और आजसू पार्टी की सोच से प्रभावित होकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो रहा हूँ। आजसू ही राज्य के विकास का एक मात्र विकल्प है। मिलन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, जिला परिषद सदस्य आदिल आजिम, भारत कांशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Sudesh Mahto

● इन्होंने ली पार्टी की सदस्यता

मो. जियाउद्दीन, नौशाद आलम, इमरान आलम, रहमतुल्लाह अंसारी, शाहिद अफरोज, आफताब आलम, शाहिद रजा, अब्दुल गफ्फार, शब्दुल मलिक, मो. जुबेर आलम, करण बेनुघर, संजय यादव, रंजीत सिंह, संदीप चौधरी, अश्विनी कुमार, रमेश नायक, मो. दानिश समेत सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड illegal mining मामले में ED का गवाह अदालत में पलट गया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button