New Delhi: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आजसू सुप्रीमो Sudesh Mahto ने मंगलवार को एनडीए की बैठक में शिरकत होने के पश्चात आज देश के गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
दिल्ली में आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी से मुलाकात हुई। इस दौरान राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।@AmitShah @AmitShahOffice pic.twitter.com/Fo9yV7QvpW
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) July 19, 2023
तीनों नेताओं से मीटिंग के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 और झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव विषय में सुदेश महतो ने बातचीत की.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी से आज दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान राज्य की वर्तमान स्थिति एवं कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/iBRTj3eP06
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) July 19, 2023
अमीत शाह, भूपेंद्र यादव और जेपी नड्डा के संग की गई मुलाकात का तस्वीरों को Sudesh Mahto ने ट्विटर पर साझा की.
आज दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात की।@byadavbjp pic.twitter.com/h2tUs865Rv
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) July 19, 2023