Patna: नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav लगातार भाजपा पर हमलावर है। वही चुनावी सभा में गए उनके एक बयान की बहुत चर्चा हो रही है। इसको लेकर एक्स पर उन्होंने वीडियो भी साझा किया है।
माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन
बीजेपी हो गयी सफाचट सफाचट सफाचटमहिलाओं को 𝟏 लाख ₹ मिलेगा खटाखट खटाखट
𝟏 करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक#TejashwiYadav #india #Bihar #RJD pic.twitter.com/iIAnpMVhnh
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 22, 2024
इस वीडियो में तेजस्वी यादव नौकरी के मुद्दों पर नए अंदाज में बोलते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट। साथ ही इस चुनाव में भाजपा के साथ होने की भविष्यवाणी बहुत खास अंदाज में कर दी।
Tejashwi Yadav ने एक्स पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा ‘माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, महिलाओं को ₹100000 मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट। इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा था टकाटक टकाटक।’