राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में पूरे देश भर में Congress सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने की रूपरेखा तैयार
admin
Ranchi: अखिल भारतीय Congress कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में पूरे देश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने की रूपरेखा तैयार की है।
Congress News: 26 मार्च को शाम 05ः00 बजे तक बापू वाटिका, गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह
इसी कड़ी में कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश के आलोक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कल दिनांक 26 मार्च 2023 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया जायेगा।
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने इस बाबत राज्य के तमाम जिलाध्यक्षों को भी अपने-अपने जिले में सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। साथ हीं प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने रॉंची में कल के सत्याग्रह कार्यक्रम के लिए भी रॉंची महानगर एवं रॉंची ग्रामीण कांग्रेस, अग्रणी मोर्चा को निर्देश दिया है कि प्रदेश द्वारा आयोजित सत्याग्रह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें और राहुल जी के संघर्षों को आगे बढ़ायें।
Congress News: अड़ानी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने के बाद मोदी सरकार पूरी तरह से बौखला गई
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जनता का अपार समर्थन के साथ आदरणीय श्री राहुल गांधी जी द्वारा तय की गई लगभग 4000 कि0मी0 की लंबी भारत जोड़ो यात्रा तथा संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अड़ानी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने के बाद मोदी सरकार पूरी तरह से बौखला गई है।
Congress देश की जनता की आवाज के लिए हमेशा लड़ेगी
सदन में भी श्री राहुल गांधी जी की आवाज को लगातार दबाया गया। देश के राजनैतिक इतिहास में पहली घटना घटी कि, सत्ताधारी भाजपा के द्वारा हीं लगातार सदन की कार्यवाही को बाधित किया गया, लेकिन हम इससे भी घबराने वाले नहीं है। कांग्रेस देश की जनता की आवाज के लिए हमेशा लड़ेगी, इसके लिए कोई भी कीमत कांग्रेस पार्टी चुकाने का तैयार है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने दी।