उद्योग मंत्री Sanjay Prasad Yadav ने की उद्योग विभाग की समीक्षा

राज्य में उद्योगों के विकास के लिए समन्वय बना कर काम करें पदाधिकारी

रांची:- उद्योग मंत्री Sanjay Prasad Yadav ने कहा झारखंड राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे,विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा रहे इसके लिए जरूरी है कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाये और इस हेतु विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

इस के मद्देनजर आज उद्योग विभाग एवं विभाग के अंतर्गत विभिन्न निदेशालयों एवं संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की जा रही है और पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है । उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव सोमवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग में उद्योग विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

रिक्त पदों पर बहाली के लिए उठायें जाएँगे आवश्यक कदम: Sanjay Prasad Yadav

समीक्षा के क्रम में विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की बात सामने आने पर मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि रिक्त पदों की सूची जल्द उपलब्ध करा दें ताकि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से विचार विमर्श कर जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाएँ।

Sanjay Prasad Yadav

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के विकसित झारखंड की परिकल्पना को करना है साकार: Sanjay Prasad Yadav

मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और मेरी सोच है कि झारखंड में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए ।राज्य में अधिक से अधिक उद्योग लगे । निवेशक झारखंड आएं और उद्योग लगायें ,सरकार उन्हें हर सुविधाएं मुहैया कराएगी । उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए यह भी जरूरी है कि बिचौलियों से सावधान रहा जाए।

इस अवसर पर उद्योग विभाग , हस्तकरघा,रेशम एवं हस्तशिल्प,निदेशालय,जियाडा,ज़िडको,झारखंड माटीकला बोर्ड,मुख्यमंत्री लघु, कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड ,झारक्राफ्ट,झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।

Sanjay Prasad Yadav

समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग के सचिव श्री जितेंद्र सिंह , अपर सचिव , उद्योग , निदेशक उद्योग श्री सुशांत गौरव , निदेशक , हस्तकरघा,रेशम एवं हस्तशिल्प,निदेशालय आकांक्षा रंजन , प्रबंध निदेशक ,जियाडा, प्रबंध निदेशक ,ज़िडको, प्रबंध निदेशक , झारक्राफ्ट , प्रबंध निदेशक,झारखंड माटीकला बोर्ड,सीईओ,मुख्यमंत्री लघु, कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड ,सीईओ,झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सहित विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।

 

 

यह भी पढ़े: डिप्टी सीएम Vijay Sinha ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

 

 

Exit mobile version