मेहनत से जोड़ा नीतीश ने विपक्षी दलों को, मील का पत्थर साबित होगी यह बैठक- CM Hemant Soren
admin
Hemant Soren
Ranchi: बीजेपी विरोधी दलों की एकता की हर वक्त वकालत करने वाले झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की खूब प्रशंसा की.
”ये तो पहली झलक है, आने वाले समय में और प्रयास होगा”
यह बैठक विपक्षी दलों की एकता में पूर्ण रूप से मील का पत्थर साबित होगा: CM Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन ने संयुक्त बैठक को नीतीश कुमार की कड़ी मेहनत बताते हुए कहा कि यह बैठक विपक्षी दलों की एकता में पूर्ण रूप से मील का पत्थर साबित होगा.
बैठक खत्म होने के पश्चात उन्होंने बताया कि देश की अनेकता में एकता में भी कई दरारें पड़ने लगी है. कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ उसे दुरुस्त करने का कार्य करना आवश्यक है. तरह-तरह की विचारधारा के लोग बैठक में सम्मिलित हुए हैं. कई चीजों को मद्देनजर रखते हुए अभी की परिस्थिति को यहां आम लोगों की सहूलियत के हिसाब से ही स्थापित करना है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रथम बैठक का आयोजन कर नीतीश कुमार ने अपनी मेहनत से विपक्ष को एक रूप में जोड़ने की कोशिश की है. यह भी कहा जा सकता है कि यह पहली झलक है. इसकी विवेचना होगी कि कौन बैठक में सम्मिलित नहीं हुआ परंतु इसमें और भी अधिक दलों से जुड़ने की उन्होंने संभावना जताई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि आरंभ तो करना पड़ेगा. यह भारत के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. ईमानदार एवं संकल्पित सोच के साथ आगे बढ़ा जाए तो हर मंजिल मिल सकती है तथा हर जंग जीती भी जा सकती है.
विपक्षी दलों की यह पहली बैठक: CM Hemant Soren
उन्होंने बताया कि हमारे देश का जो एक चेहरा है उस चेहरे को स्थापित करने का मंच तैयार करने के लिए यह प्रथम बैठक है. वक्त वक्त पर हम बातों को साझा करेंगे.