HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

8 अक्टूबर को युवा Congress मिलन सम्मेलन का आयोजन

राँची। झारखण्ड प्रदेश युवा Congress कमिटी के द्वारा आज दिनांक 8 अक्टूबर को युवा कांग्रेस मिलन सम्मेलन का आयोजन “गीतांजलि बैंक्वेट हॉल”, टैगोर हिल रोड, चिरौंदी, मोराबादी में किया गया।

झारखंड युवा Congress के सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की गरिमामई उपस्थिति रही

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड कांग्रेस प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी, कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री आलमगीर आलम जी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी, मंत्री बादल पत्रलेख जी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, महागमा विधायक दीपिका पांडे सिंह, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा,कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी तथा झारखंड युवा कांग्रेस के सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की गरिमामई उपस्थिति रही।

Congress

बोर्ड -निगम के वर्तमान अध्यक्षगणों में युवाओं की आधी से अधिक भागीदारी है

अपने अपने संबोधन में नेताओं ने Congress संगठन में युवा कांग्रेस की भूमिका तथा युवा कांग्रेस में कार्य के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिजीत राज जी स्वयं मंच संचालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र राजनैतिक दल है जहां युवाओं को आगे रखा जाता है, जिस का उदाहरण वर्तमान के कांग्रेस विधायक दल, मंत्रिमंडल, तथा बोर्ड -निगम के वर्तमान अध्यक्षगणों में युवाओं की आधी से अधिक भागीदारी है।

Congress

ईमानदारी रखने पर Congress पार्टी अपने वर्कर के साथ हमेशा खड़ा रहता है

अविनाश पांडे जी ने कहा कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य जो लेकर चला गया था वह सब प्रतिशत पूर्ण हुआ 2000 से लेकर के अब तक के पूर्व पदाधिकारी को एकत्रित करके आने वाले समय में 2024 के इलेक्शन के लिए पार्टी को मजबूत करने का सफल प्रयास था उन्होंने कहा कि इसी तरह का कार्यक्रम 14 लोकसभा में करने की जरूरत है और एक महीना में तिथि निर्धारित करके यह कार्यक्रम को सफलतापूर्ण किया जाए अविनाश पांडे जी ने सभी को यह आश्वासन दिलाया की पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी रखने पर पार्टी अपने वर्कर के साथ हमेशा खड़ा रहता है युवा कांग्रेस को विश्वास दिलाया कि जिस तरह मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं।

मैं भी युवा Congress से आया हूं पुरानी यादें आप सबों ने ताजा कर दिया

वह निरंतर करते रहें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ने कहा कि यह कांग्रेस का कार्यक्रम नील का पत्थर साबित होगा और जिस तरह अथक प्रयास से सभी पूर्व पदाधिकारी को एक मंच में लाने का कार्य किया गया वह सराहनीय है राजेश ठाकुर जी ने कहा कि मैं भी युवा कांग्रेस से आया हूं पुरानी यादें आप सबों ने ताजा कर दिया माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब ने कहा कि इसी तरह संगठन को मजबूत करने के लिए युवा कांग्रेस को निरंतर मेहनत करते रहनी पड़ेगी और उन्होंने विश्वास दिलाया कि हर कदम पर वह युवा कांग्रेस के साथ खड़े हैं और संगठन को मजबूत किया जाए प्रखंड पंचायत ब्लॉक लेवल पर संगठन को ले जाकर के सरकार की कार्यों को जनता के आखिरी पायदान तक पहुंचाने का कार्य युवा कांग्रेस ही कर सकता है।

Congress

सम्मेलन में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की समस्त कार्यकारिणी के अलावा सभी वर्तमान तथा पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। पूर्व प्रदेश अध्यक्षों में हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयशंकर पाठक, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कुमार गौरव, आवास बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय लाल पासवान, श्री मानस सिन्हा,श्री मणिशंकर जी मौजूद थे।

Congress

तथा विशेष रूप से मार्केटिग बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, विनय सिन्हा दीपू, कांग्रेस खेल विभाग के अध्यक्ष श्री अमरेंद्र सिंह, OBC प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अभिलाष साहू जी , महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह, पूर्व विधायक ममता देवी, अनूप सिंह अमित कुमार तुनू उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button