Yami Gautam ने गर्भावस्था को अपनाने की अपनी यात्रा साझा की
admin
Mumbai: Yami Gautam एवं आदित्य धर की जोड़ी सभी फैंस के दिल के बेहद करीब है. दोनों ही हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े दिखते हैं. बीते दिनों यामी गौतम एवं आदित्य धर ने प्रेगनेंसी की खबर भी साझा की थी.
आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के चलते यामी गौतम का बेबी बम भी देखने को मिला था. यह अभिनेत्री की लाइफ का बेहद ही स्पेशल फेज़ है. इसी के चलते उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह प्रेगनेंसी को कितना इंजॉय कर रही हैं.
प्रेगनेंसी और इमोशंस को लेकर बोली Yami Gautam
मीडिया से बातचीत करते हुए यामी गौतम ने प्रेगनेंसी एवं इमोशंस को लेकर अपने अनुभव शेयर किए. अभिनेत्री ने बताया कि, “यह असल में अच्छा एवं सशक्त महसूस करता है. आपको यह एक अलग प्रकार का आत्मविश्वास एवं शक्ति देता है. मैं अपनी पूरी जिंदगी काम करती और स्वतंत्र रही हूं परंतु आप मुझे एकाएक बहुत खास महसूस होता है. मुझ में कहीं बदलाव आए हैं तथा वह बदलाव अच्छे के लिए हैं. मुझे लगता है कि मैं चीजों को लेकर अपना नजरिया डेवलप कर लिया है.”
बेहद स्पेशल महसूस कर रही है Yami Gautam
प्रेगनेंसी के पश्चात आई गई बदलावों के बारे में बातचीत करते हुए यामी ने बताया कि, “प्रेगनेंसी के चलते ज्यादा इमोशनल होना एक वास्तविक बात है. मैंने किसी भी प्रकार की भावनाओं पर अंकुश लगाने का समर्थन नहीं कर रही हूं बल्कि यह उन पर नियंत्रण पाने एवं यह जानने के बारे में भी है कि मेरे तथा मेरे बच्चे के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा. मैं अच्छा खाना, खुश रहना एवं अपने परिवार तथा उन लोगों को पसंद करती हूं जिन्हें मैं प्यार करती हूं तथा जिनकी कंपनी में रहना मैं कंफर्टेबल महसूस करती हूं.”